नई दिल्ली : भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इन खबरों की माने तो हार्दिक 29 अक्टूबर को होने वाले मैच से तो बाहर हो ही गए हैं. इसके अलावा वो आईसीसी विश्व कप 2023 के आने वाले 3 मैचों से लगभग बाहर हो चुके हैं. हार्दिक को लेकर पहले खबर थी कि उनके टखने में चोट लगी है जिसके चलते वो अब आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे. अब खबर आ रही है कि हार्दिक को लिगामेंट टियर है जिसे ठीक होने में कम से कम दो से तीन हफ्ते का समय लग सकता है.
-
Hardik Pandya is doubtful for the next 3 matches in this World Cup 2023 due to he has ligament tear. (To TOI) pic.twitter.com/9I670wqKwu
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hardik Pandya is doubtful for the next 3 matches in this World Cup 2023 due to he has ligament tear. (To TOI) pic.twitter.com/9I670wqKwu
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023Hardik Pandya is doubtful for the next 3 matches in this World Cup 2023 due to he has ligament tear. (To TOI) pic.twitter.com/9I670wqKwu
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023
ऐसे में हार्दिक पांड्या आने वाले 3 से 4 मुकाबले मिस कर सकते हैं. टीम प्रबंधन हार्दिक के रिप्लेसमेंट के बारे में कोई फैसला अभी नहीं लेना चाहता हैं क्योंकि वो चाहते हैं हार्दिक टीम इंडिया के लिए नॉकआउट मैचों में उपलब्ध रहें. वो टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बैलेंस प्रदान करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फट गया है. इस खबर की पुष्टि मीडिया को बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी की है. उन्होंने कहा है कि हार्दिक की एनसीए में चांज की गई और अब लग रहा है कि उनको लिगामेंट में मामूली चोट आई है वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. एनसीए उन्हें चोट ठीक होने से पहले रिलीज नहीं करेगा.
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. वो बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डाल रहे थे. तब उन्होंने लिटन दास के स्टेट ड्राइव को पैर से रोकने की कोशिश की और इसी दौरान उनका पैर मुड़ गया. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया और वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. पांड्या को एनसीए में इलाज के लिए भेजा गया और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर रहे. अब इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मैच से भी वो बाहर हो गए हैं.
खबरों की माने तो हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच के अलावा अगले 2 या 3 मैचों से भी लगभग बाहर हो गए हैं. उनका आज यानि गुरुवार को परीक्षण होने वाला है. इसके बाद उनको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट जारी की जा सकती है. इसके मुताबिक हार्दिक 2 नवंबर को मुंबई में इंग्लैंड, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">