ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप, एक पोस्ट से मचा कोहराम - babar azam

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

danish kaneria
दानिश कनेरिया
author img

By IANS

Published : Oct 31, 2023, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने मौजूदा विश्व कप 2023 में क्रिकेट पर कम और राजनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मनोबल को कम करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है.

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपनी कप्तानी कौशल और अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. बाबर आजम की कथित व्हाट्सएप चैट सामने आई, जिसके बाद इंजमाम-उल-हक ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया.

  • Inzamam Ul Haq said, "I'm stepping down so PCB can conduct an inquiry about the conflict of interest allegations against me. If I'm not guilty, I will resume my role as the chief selector". pic.twitter.com/Qe17rAYY2D

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीसीबी की आलोचना करते हुए अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, 'जहां एक तरफ अफगानिस्तान क्रिकेट पर अधिक और राजनीति पर कम ध्यान दे रहा है, वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट पर कम और राजनीति पर अधिक ध्यान दे रहा है. बाबर आजम की निजी चैट लीक हो गई हैं और इंजमाम उल हक ने खिलाड़ी प्रबंधन कंपनी में उनकी कथित भागीदारी के बाद मुख्य चयनकर्ता के रूप में पद छोड़ दिया है. पाकिस्तान की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. यह पीसीबी के साथ-साथ टीम में भी कुछ बड़े बदलावों का समय है'.

  • While Team Afghanistan is focusing more on cricket and less on politics, Team Pakistan is focused less on cricket and more on geopolitics. @TheRealPCB is downgrading the morale of its cricketers by constantly issuing removal warnings to the captain in case of poor performance.…

    — Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सारी उथल-पुथल के बीच, बाबर की सफेद गेंद की कप्तानी को लेकर भी संदेह बढ़ रहा है, जो मौजूदा वनडे विश्व कप में उनकी टीम के प्रदर्शन के बाद दांव पर है.

पाकिस्तान इस समय टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर है. लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद, पाकिस्तान टीम अपने अगले चार मैच क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार गई और बाहर होने की कगार पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें -

नई दिल्ली : पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने मौजूदा विश्व कप 2023 में क्रिकेट पर कम और राजनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मनोबल को कम करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है.

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपनी कप्तानी कौशल और अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. बाबर आजम की कथित व्हाट्सएप चैट सामने आई, जिसके बाद इंजमाम-उल-हक ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया.

  • Inzamam Ul Haq said, "I'm stepping down so PCB can conduct an inquiry about the conflict of interest allegations against me. If I'm not guilty, I will resume my role as the chief selector". pic.twitter.com/Qe17rAYY2D

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीसीबी की आलोचना करते हुए अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, 'जहां एक तरफ अफगानिस्तान क्रिकेट पर अधिक और राजनीति पर कम ध्यान दे रहा है, वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट पर कम और राजनीति पर अधिक ध्यान दे रहा है. बाबर आजम की निजी चैट लीक हो गई हैं और इंजमाम उल हक ने खिलाड़ी प्रबंधन कंपनी में उनकी कथित भागीदारी के बाद मुख्य चयनकर्ता के रूप में पद छोड़ दिया है. पाकिस्तान की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. यह पीसीबी के साथ-साथ टीम में भी कुछ बड़े बदलावों का समय है'.

  • While Team Afghanistan is focusing more on cricket and less on politics, Team Pakistan is focused less on cricket and more on geopolitics. @TheRealPCB is downgrading the morale of its cricketers by constantly issuing removal warnings to the captain in case of poor performance.…

    — Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सारी उथल-पुथल के बीच, बाबर की सफेद गेंद की कप्तानी को लेकर भी संदेह बढ़ रहा है, जो मौजूदा वनडे विश्व कप में उनकी टीम के प्रदर्शन के बाद दांव पर है.

पाकिस्तान इस समय टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर है. लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद, पाकिस्तान टीम अपने अगले चार मैच क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार गई और बाहर होने की कगार पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.