ETV Bharat / sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा विश्व कप 2023 का फाइनल, अहमदाबाद में 2003 का बदला लेने उतरेगी रोहित की सेना - Indian cricket team reached the final

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. 19 नवंबर को हमें विश्व कप 2023 का विजेता मिल जाएगा.

IND vs AUS Final
IND vs AUS Final
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अंतिम पढ़ाव आ गया है, जहां 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में खेला जाने वाला है. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है.

भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
भारत की टीम का सफर इस विश्व कप में सबसे शानदार रहा है. रोहित शर्मा की टीम को अब तक कोई भी नहीं हरा पाया है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के 9 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर बाहर कर दिया और खुद फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. ये भारतीय टीम का तीसरा फाइनल है. टीम इंडिया ने 2 बार फाइनल जीता है. उसने 1983 और 2011 में विश्व कप की टॉफी पर कब्जा किया है.

फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर इस विश्व कप में उतार चढ़ाव से भरा रहा है. पैट कमिंस की टीम ने लीग स्टेज में 9 मैचों में से 7 मैच जीते उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया और खुद फाइनल में प्रवेश कर लिया. ये ऑस्ट्रेलिया का आठवां फाइनल है. वो पांच बार फाइनल जीत चुकी है. उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीता है.

क्या कहता है दोनों टीमों के फाइनल का इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप के इतिहास में फाइनल एक ही बार खेला गया है. इन दोनों टीमों के बीच 2003 में पहली बार फाइनल खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रे़लिया ने 359 रन 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में बनाए थे. 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसी के साथ 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हार दिया था. ये मैच साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेल गया था.

World Cup 2003
World Cup 2003

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम जिस तरह की लय में है उसे देखते हुए लगाता है कि ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर को भारतीय टीम 2003 विश्व कप में मिली करारी हार का बदला ले लेगी. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया अपनी तीसरी ट्रॉफी उठाती है या नहीं ये देखना कापी दिलचस्प होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरी जंग के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, फाइनल से पहले खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अंतिम पढ़ाव आ गया है, जहां 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में खेला जाने वाला है. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है.

भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
भारत की टीम का सफर इस विश्व कप में सबसे शानदार रहा है. रोहित शर्मा की टीम को अब तक कोई भी नहीं हरा पाया है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के 9 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर बाहर कर दिया और खुद फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. ये भारतीय टीम का तीसरा फाइनल है. टीम इंडिया ने 2 बार फाइनल जीता है. उसने 1983 और 2011 में विश्व कप की टॉफी पर कब्जा किया है.

फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर इस विश्व कप में उतार चढ़ाव से भरा रहा है. पैट कमिंस की टीम ने लीग स्टेज में 9 मैचों में से 7 मैच जीते उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया और खुद फाइनल में प्रवेश कर लिया. ये ऑस्ट्रेलिया का आठवां फाइनल है. वो पांच बार फाइनल जीत चुकी है. उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीता है.

क्या कहता है दोनों टीमों के फाइनल का इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप के इतिहास में फाइनल एक ही बार खेला गया है. इन दोनों टीमों के बीच 2003 में पहली बार फाइनल खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रे़लिया ने 359 रन 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में बनाए थे. 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसी के साथ 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हार दिया था. ये मैच साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेल गया था.

World Cup 2003
World Cup 2003

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम जिस तरह की लय में है उसे देखते हुए लगाता है कि ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर को भारतीय टीम 2003 विश्व कप में मिली करारी हार का बदला ले लेगी. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया अपनी तीसरी ट्रॉफी उठाती है या नहीं ये देखना कापी दिलचस्प होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरी जंग के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, फाइनल से पहले खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
Last Updated : Nov 16, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.