ETV Bharat / sports

भारत के तूफानी बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के बैटर क्या टक्कर दे पाएंगे, देखिए ये हैरतअंगेज आंकड़े - Glenn Maxwell

रोहित शर्मा की आक्रमक बल्लेबाजी और विराट कोहली की शांत बैटिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्या कर पाते हैं ये कल अहमदाबाद में देखने के लिए मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम बल्लेबाज और उनके तूफानी आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

IND vs AUS
भारतन बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के फाइनल में मोटेरा की पिच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनके बल्लेबाजों पर होने वाली है. अगर टीम पहले खेलती है तो उसे कम से कम 350 से लेकर 400 तक का टारेगट ऑस्ट्रेलिया को देना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम इंडिया को 350 से ज्यादा का स्कोर देते हैं तो उसे टीम के बल्लेबाजों के ही सफलता पूर्वक चेज करना होगा. भारत की टीम में चेज मास्टर विराट कोहली हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए अमहदाबाद की बैटिंग विकेट पर इनसे निपटना जरूरी होगा. तो वहीं भारतीय बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस फाइनल जंग से पहले दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

भारतीय बल्लेबाजों के तूफान में उड़ेंगे कंगारू गेंदबाज

  • इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस विश्व कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके आस-पास भी कोई नहीं हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 711 रन बनाए है. उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इस फाइनल मैच में जीत का दारोमदार विराट के कंधों पर होगा.
    विराट कोहली
    विराट कोहली
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर चल गए तो वो ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजो के लिए काल साबित हो सकते हैं. उनकी स्ट्राइक रेट इस विश्व कप 2023 सबसे ज्यादा रही है. उनके आक्रमक अंदाज के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज घुटने टेक चुके हैं. रोहित के नाम 10 मैचों में 124.15 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन दर्ज हैं. उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इस विश्व कप में हिटमैन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
    रोहित शर्मा
    रोहित शर्मा
  • श्रेयस अय्यर ने इस विश्व कप में अपने बल्ले से लगातार 2 शतक लगाकर धमाल मचा दिया. इस फाइनल में अगर वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पिटाई कर देते हैं तो उनके लिए इससे उभर पाना मुश्किल हो सकता है. अय्यर 10 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 526 रन बना चुके हैं. वो विश्व कप में 24 गगनचुंबी छक्के भी जड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी पारियों में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
  • भारत के लिए विकेट के पीछे जितना अच्छा प्रदर्शन केएल राहुल कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन वो बल्ले के साथ भी कर रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 386 रन बनाए हैं. राहुल के बल्ले से इस विश्व कप में 1 शतक और 1 अर्धशतक आया है.
  • भारत के लिए अब तक शुभमन गिल 8 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 350 रन और सूर्यकुमार यादव 6 मैचों की 6 पारियों में 88 रन बना चुके हैं. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचा सकते हैं तबाही

  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपने बल्ले से भारत के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा सकते हैं. कंगारूओं को दबाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन इस विश्व कप में डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं. वो अब तक 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 528 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया उनसे इस फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद करेगी.
    विराट कोहली
    डेविड वॉर्नर
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविड हेड और मिचेल मार्श तेजी से रन बनाते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. ट्रेविड हेड ने इस विश्व कप में 5 मैच खेले हैं और 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 192 रन बनाए हैं. मिशेल मार्श 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 426 रन बना चुके हैं. उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर इस टूर्नामेंट में 177 रन रहा है. इन दोनों बल्लेबाजों के उपर टीम का टोटल निर्भर करेगा.
  • ऑस्ट्रेलिया की पारी में एंकर का रोल स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन निभाएंगे. इस विश्व कप में स्मिथ ने 9 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 298 रन बनाए हैं. तो वहीं लाबुशेन 10 मैचों के 2 अर्धशतकों के साथ 304 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया इन दोनों बल्लेबाजों से रन बनाने की इस महामुकाबले में उम्मीद लगाकर बैठा होगा.
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम ग्लेन मैक्सवेल होने वाले हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कई कमाल की पारियां खेली हैं. वो विश्व कप का सबसे तेज शतक लगा चुके हैं जबिक उन्होंने चोटिल होने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. मैक्सवेल 8 मैचों में 2 शतक की मदद से 398 रन बना चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा है. मैक्सवेल से उम्मीद होगी कि वो इस फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाएं.

अहमदाबाद में अब रविवार को ही फैसला होगा कि किस टीम के बल्लेबाज इस फाइलन में हावी रहते हैं और कौनसी टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करती है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स के बीच फाइनल में होगी कांटे की टक्कर, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के फाइनल में मोटेरा की पिच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनके बल्लेबाजों पर होने वाली है. अगर टीम पहले खेलती है तो उसे कम से कम 350 से लेकर 400 तक का टारेगट ऑस्ट्रेलिया को देना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम इंडिया को 350 से ज्यादा का स्कोर देते हैं तो उसे टीम के बल्लेबाजों के ही सफलता पूर्वक चेज करना होगा. भारत की टीम में चेज मास्टर विराट कोहली हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए अमहदाबाद की बैटिंग विकेट पर इनसे निपटना जरूरी होगा. तो वहीं भारतीय बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस फाइनल जंग से पहले दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

भारतीय बल्लेबाजों के तूफान में उड़ेंगे कंगारू गेंदबाज

  • इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस विश्व कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके आस-पास भी कोई नहीं हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 711 रन बनाए है. उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इस फाइनल मैच में जीत का दारोमदार विराट के कंधों पर होगा.
    विराट कोहली
    विराट कोहली
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर चल गए तो वो ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजो के लिए काल साबित हो सकते हैं. उनकी स्ट्राइक रेट इस विश्व कप 2023 सबसे ज्यादा रही है. उनके आक्रमक अंदाज के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज घुटने टेक चुके हैं. रोहित के नाम 10 मैचों में 124.15 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन दर्ज हैं. उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इस विश्व कप में हिटमैन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
    रोहित शर्मा
    रोहित शर्मा
  • श्रेयस अय्यर ने इस विश्व कप में अपने बल्ले से लगातार 2 शतक लगाकर धमाल मचा दिया. इस फाइनल में अगर वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पिटाई कर देते हैं तो उनके लिए इससे उभर पाना मुश्किल हो सकता है. अय्यर 10 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 526 रन बना चुके हैं. वो विश्व कप में 24 गगनचुंबी छक्के भी जड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी पारियों में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
  • भारत के लिए विकेट के पीछे जितना अच्छा प्रदर्शन केएल राहुल कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन वो बल्ले के साथ भी कर रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 386 रन बनाए हैं. राहुल के बल्ले से इस विश्व कप में 1 शतक और 1 अर्धशतक आया है.
  • भारत के लिए अब तक शुभमन गिल 8 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 350 रन और सूर्यकुमार यादव 6 मैचों की 6 पारियों में 88 रन बना चुके हैं. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचा सकते हैं तबाही

  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपने बल्ले से भारत के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा सकते हैं. कंगारूओं को दबाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन इस विश्व कप में डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं. वो अब तक 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 528 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया उनसे इस फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद करेगी.
    विराट कोहली
    डेविड वॉर्नर
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविड हेड और मिचेल मार्श तेजी से रन बनाते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. ट्रेविड हेड ने इस विश्व कप में 5 मैच खेले हैं और 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 192 रन बनाए हैं. मिशेल मार्श 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 426 रन बना चुके हैं. उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर इस टूर्नामेंट में 177 रन रहा है. इन दोनों बल्लेबाजों के उपर टीम का टोटल निर्भर करेगा.
  • ऑस्ट्रेलिया की पारी में एंकर का रोल स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन निभाएंगे. इस विश्व कप में स्मिथ ने 9 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 298 रन बनाए हैं. तो वहीं लाबुशेन 10 मैचों के 2 अर्धशतकों के साथ 304 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया इन दोनों बल्लेबाजों से रन बनाने की इस महामुकाबले में उम्मीद लगाकर बैठा होगा.
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम ग्लेन मैक्सवेल होने वाले हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कई कमाल की पारियां खेली हैं. वो विश्व कप का सबसे तेज शतक लगा चुके हैं जबिक उन्होंने चोटिल होने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. मैक्सवेल 8 मैचों में 2 शतक की मदद से 398 रन बना चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा है. मैक्सवेल से उम्मीद होगी कि वो इस फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाएं.

अहमदाबाद में अब रविवार को ही फैसला होगा कि किस टीम के बल्लेबाज इस फाइलन में हावी रहते हैं और कौनसी टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करती है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स के बीच फाइनल में होगी कांटे की टक्कर, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.