ETV Bharat / sports

बीसीसीआई ने किया विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का अपमान, दिग्गज ने निराश होकर दिया बड़ा बयान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 6:57 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान विश्व विजेता कप्तानों का सम्मान समाहरो होना था, जिसके लिए बीसीसीआई ने कपिल देव को आमंत्रण नहीं दिया है. इसके बाद से ही विवाद गहरा गया है.

Kapil Dev
कपिल देव

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम अब तक वनडे विश्व कप का खिताब 2 बार जीत चुकी है. टीम इंडिया को पहली बार 1983 में कपिल देव ने विश्व विजेता बनाया था तो वहीं, 2011 में महेंद्र सिंह धोनी टीम को दूसरी बार विश्व चैंपियन बना चुके हैं. इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिद देव को नहीं बुलाया गया है. इसको लेकर अब विवाद सामने आ रहा है.

कपिल देव
कपिल देव

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सभी पूर्व विश्व विजेता कप्तानों को सम्मानित करने की योजना बनाई थी. कप्तानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम पहली पारी के ब्रेक दौरान होना था. इस कार्यक्रम के लिए बीसीसीआई ने कपिल देव को आमंत्रित नहीं किया है. जबकि कपिल देव 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपिल देव को इसके लिए नहीं बुलाया गया है. विश्व कप फाइनल के दौरान कपिल देव ने एक बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि,'मुझे बुलाया नहीं गया है. इसलिए मैं नहीं गया हूं. मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी '83' की टीम को बुलाते तो और ज्यादा सम्मान की बात होती. लेकिन लोग बहुत सारे काम और व्यस्तता के चलते लोग बुलाना भूल जाते हैं. तो इट्स ओके'.

कपिल देव के इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है. कपिल एक विश्व विजेता कप्तान हैं. उनको इस तरह से नहीं बुलाना काफी अपमानजनक बात है. उन्होंने उस समय देश को विश्व विजेता बनाया जब टीम इंडिया के पास ना क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी सुविधाएं थे और ना ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास पैसा था. अब इस विश्व विजेता कप्तान के साथ बीसीसीआई का ऐसा व्यवहार निंदनीय है.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली ने रचा एक और विराट कीर्तिमान, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम अब तक वनडे विश्व कप का खिताब 2 बार जीत चुकी है. टीम इंडिया को पहली बार 1983 में कपिल देव ने विश्व विजेता बनाया था तो वहीं, 2011 में महेंद्र सिंह धोनी टीम को दूसरी बार विश्व चैंपियन बना चुके हैं. इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिद देव को नहीं बुलाया गया है. इसको लेकर अब विवाद सामने आ रहा है.

कपिल देव
कपिल देव

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सभी पूर्व विश्व विजेता कप्तानों को सम्मानित करने की योजना बनाई थी. कप्तानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम पहली पारी के ब्रेक दौरान होना था. इस कार्यक्रम के लिए बीसीसीआई ने कपिल देव को आमंत्रित नहीं किया है. जबकि कपिल देव 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपिल देव को इसके लिए नहीं बुलाया गया है. विश्व कप फाइनल के दौरान कपिल देव ने एक बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि,'मुझे बुलाया नहीं गया है. इसलिए मैं नहीं गया हूं. मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी '83' की टीम को बुलाते तो और ज्यादा सम्मान की बात होती. लेकिन लोग बहुत सारे काम और व्यस्तता के चलते लोग बुलाना भूल जाते हैं. तो इट्स ओके'.

कपिल देव के इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है. कपिल एक विश्व विजेता कप्तान हैं. उनको इस तरह से नहीं बुलाना काफी अपमानजनक बात है. उन्होंने उस समय देश को विश्व विजेता बनाया जब टीम इंडिया के पास ना क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी सुविधाएं थे और ना ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास पैसा था. अब इस विश्व विजेता कप्तान के साथ बीसीसीआई का ऐसा व्यवहार निंदनीय है.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली ने रचा एक और विराट कीर्तिमान, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.