हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक विश्व कप 2023 के पांच मैच खेल जा चुके हैं और पांचवा मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बीते रविवार को खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली थी. इस मैच में विश्व कप इतिहास के कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स बने. उनमें से एक वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है, जो भारत से हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किया. उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
वनडे विश्व कप में झटके सबसे तेज 50 विकेट
इस मैच में मिचेल स्टार्क गेंद से कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला विकेट दिलाया. स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन को स्पिल में शून्य के स्कोर पर ग्रीन के हाथों कैच आउट करवाया. ईशान के आउट होते ही मिचले स्टार्क वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप के 19 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
-
The Chennai crowd are stunned into silence!
— Sabnam (@Sabnam4861024) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India have lost Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shreyas Iyer ☝#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/3TbUWJo7Bc
">The Chennai crowd are stunned into silence!
— Sabnam (@Sabnam4861024) October 8, 2023
India have lost Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shreyas Iyer ☝#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/3TbUWJo7BcThe Chennai crowd are stunned into silence!
— Sabnam (@Sabnam4861024) October 8, 2023
India have lost Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shreyas Iyer ☝#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/3TbUWJo7Bc
स्टार्क ने मैकग्रा और मलिंगा को छोड़ा पीछे
मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने के साथ श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिआ है. मिचेल स्टार्क से पहले वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लथिस मलिंगा के नाम था. मलिंगा ने कुल 26 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. तो वहीं, वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा थे. उन्होंने 30 मैचों में 50 विकेट अपने नाम किए थे.
-
Mitchell Starc adds another record to his name 🙌
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More ➡️ https://t.co/nc4LjTb0DG pic.twitter.com/PFOVzgUy10
">Mitchell Starc adds another record to his name 🙌
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 9, 2023
More ➡️ https://t.co/nc4LjTb0DG pic.twitter.com/PFOVzgUy10Mitchell Starc adds another record to his name 🙌
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 9, 2023
More ➡️ https://t.co/nc4LjTb0DG pic.twitter.com/PFOVzgUy10
स्टार्क को 50 विकेट वनडे विश्व कप में लेने के लिए 941 बॉल फेंकनी पड़ीं तो वहीं, मलिंगा ने 1187 गेंदों में 50 विकेट पूरे किए. मैक्ग्रा ने वनडे विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 1540 बॉल डाली. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे फॉर्मेट के 112 वनडे मैचों में 221 विकेट अपने नाम की हैं.