नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा और इसके बाद टीम में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान की टीम से सबसे पहले इस्तीफा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया है. उनके गेंदबाजी कोच का पद छोड़ देने के बाद कौन गेंदबाजी कोच का पद संभालेगा ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. इसी बीच खबर सामने आ रहीं हैं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं.
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. लेकिन इन सभी अटकलों पर खुद उमर गुल ने रोक लगा दी है. गुल ने कराची में एक इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा कि, 'मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का पद मिलता है तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी. लेकिन मुझसे अब तक इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया है'.
-
Umar Gul is keen on taking the Pakistan's bowling coach bowling coach following the departure of Morne Morkel. pic.twitter.com/Rao0hKhnOg
— CricTracker (@Cricketracker) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Umar Gul is keen on taking the Pakistan's bowling coach bowling coach following the departure of Morne Morkel. pic.twitter.com/Rao0hKhnOg
— CricTracker (@Cricketracker) November 14, 2023Umar Gul is keen on taking the Pakistan's bowling coach bowling coach following the departure of Morne Morkel. pic.twitter.com/Rao0hKhnOg
— CricTracker (@Cricketracker) November 14, 2023
उमर गुल इससे पहले भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. वो अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच रह चूके हैं. मोर्कल को पीसीबी ने जून में गेंदबाजी कोच के पद के लिए नियुक्त किया था. वो 6 महीने तक टीम के गेंदबाजी कोच रहे और अब आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम के लीग स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया है.
उमर गुल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों और टीम के माहौल से पूरी तरह से सहज हैं. ऐसे में उनको ये रोल दिया जाता है तो ये टीम के लिए अच्छा मूव साबित हो सकता है.