ETV Bharat / sports

छठी बार विश्व चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए गदगद, इस जीत को बताया अद्भुत अहसास - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर विश्व कप 2023 का फाइनल जीत लिया है. इस जीत पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी ने इसे अविश्‍वसनीय जीत तो किसी खिलाड़ी एक अद्भुत अहसास बताया है.

Australia cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
author img

By IANS

Published : Nov 20, 2023, 8:20 AM IST

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया ने भाारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस यादगार जीत को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 'अविश्‍वसनीय' और 'अद्भुत अहसास' बताया, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसे 2015 में अपनी जीत से भी बड़ी उपलब्धि करार दिया. भारत के 240 रनों के जवाब में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

इस जीत को ट्रैविस हेड ने एक शानदार दिन करार दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो मैच हारने के बाद वापसी करते हुए खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में हेड का साथ देने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा कि, 'यह अब तक की सबसे अच्छी उपलब्धि है जिसका वह हिस्सा रहे हैं.'

ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने दोहरा शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई और सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वो भी अपनी टीम की इस जीत से काफी खुश नजर आए. वहीं, तेज गेंदबाज हेजलवुड ने कहा कि यह जीत 2015 विश्व कप में उनकी जीत से भी बड़ी है. हेजलवुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (2015 विश्‍व कप जीत) से भी बड़ा है'.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

स्टीव स्मिथ ने इसे अविश्‍वसनीय प्रदर्शन बताया. उन्‍होंने कहा, 'यह अविश्‍वसनीय है और हां, यह शानदार प्रदर्शन था. गेंदबाजों ने माहौल तैयार किया और आज शाम क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा था. खेल को आगे बढ़ाया और अपनी ताकत के अनुसार खेलते रहे. यह हमारे लिए आदर्श शुरुआत नहीं थी, लेकिन हमें खुद पर विश्‍वास था'.

ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार पर क्या बोले भारतीय कप्तान, जानिए किसे ठहराया दोषी

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया ने भाारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस यादगार जीत को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 'अविश्‍वसनीय' और 'अद्भुत अहसास' बताया, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसे 2015 में अपनी जीत से भी बड़ी उपलब्धि करार दिया. भारत के 240 रनों के जवाब में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

इस जीत को ट्रैविस हेड ने एक शानदार दिन करार दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो मैच हारने के बाद वापसी करते हुए खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में हेड का साथ देने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा कि, 'यह अब तक की सबसे अच्छी उपलब्धि है जिसका वह हिस्सा रहे हैं.'

ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने दोहरा शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई और सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वो भी अपनी टीम की इस जीत से काफी खुश नजर आए. वहीं, तेज गेंदबाज हेजलवुड ने कहा कि यह जीत 2015 विश्व कप में उनकी जीत से भी बड़ी है. हेजलवुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (2015 विश्‍व कप जीत) से भी बड़ा है'.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

स्टीव स्मिथ ने इसे अविश्‍वसनीय प्रदर्शन बताया. उन्‍होंने कहा, 'यह अविश्‍वसनीय है और हां, यह शानदार प्रदर्शन था. गेंदबाजों ने माहौल तैयार किया और आज शाम क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा था. खेल को आगे बढ़ाया और अपनी ताकत के अनुसार खेलते रहे. यह हमारे लिए आदर्श शुरुआत नहीं थी, लेकिन हमें खुद पर विश्‍वास था'.

ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार पर क्या बोले भारतीय कप्तान, जानिए किसे ठहराया दोषी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.