पुणे : विश्व कप 2023 का आज 30वां मैच आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर विश्व कप की दूसरी जीत दर्ज की थी. वहीं, अफगानिस्तान अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर आई है ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे.
-
Both teams will be hoping to keep their semi-final aspirations alive 🇦🇫 🇱🇰#CWC23 #AFGvSL pic.twitter.com/GrgtkFETaS
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Both teams will be hoping to keep their semi-final aspirations alive 🇦🇫 🇱🇰#CWC23 #AFGvSL pic.twitter.com/GrgtkFETaS
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2023Both teams will be hoping to keep their semi-final aspirations alive 🇦🇫 🇱🇰#CWC23 #AFGvSL pic.twitter.com/GrgtkFETaS
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2023
दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच अफगानिस्तान जीता है और 7 मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. 1 मुकाबला टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 3 मार्च 2014 के खेला गया था. जबकि अंतिम बार 5 सितंबर 2022 को खेला गया था.
श्रीलंका इस सीजन में अब तक अपने 5 में से 2 मैच जीतने में सफल रहा है, और अपने 4 अंकों और -0.205 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान ने भी 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस स्टेडियम में विश्व कप का अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक एक मुकाबला ही खेला गया है. इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
मौसम
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे विश्व कप मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाला है. Accuweather के अनुसार, मौसम दिन के दौरान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और खेल के पूरा होने तक रात में 25 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की उम्मीद है. दिन में बारिश की संभावना 0% और रात में 3% है. इस प्रकार सोमवार, 30 अक्टूबर को पुणे में बारिश का कोई खतरा नहीं है और दिन और रात के दौरान आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा, टूर्नामेंट के कई अन्य स्थानों के विपरीत, पुणे में खेलों पर ओस का प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है.
-
Preparations 🔛 for AfghanAtalan as they gear up for the Sri Lanka encounter 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/QxhG93DqBe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Preparations 🔛 for AfghanAtalan as they gear up for the Sri Lanka encounter 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/QxhG93DqBe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 29, 2023Preparations 🔛 for AfghanAtalan as they gear up for the Sri Lanka encounter 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/QxhG93DqBe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 29, 2023
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक
श्रीलंका - पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मधुशंका