ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 NZ vs AFG: मैदान पर सुस्त नजर आए अफगानी खिलाड़ी, आसान कैच टपकाकर कीवियों को दिए कई जीवनदान

आईसीसी विश्व कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बहुत ही निराशाजनक फील्डिंग की है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को इस मैच में कई जीवनदान मिले जिसकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में 288 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

NZ vs AFG
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 7:13 PM IST

चेन्नई: आईसीसी विश्व कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने बेहद ही खराब फील्डिंग का परिचय दिया. टीम के कई खिलाड़ियों ने एक के बाद एक 5-6 आसान से कैच ड्रॉप किए. इसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अगर ये कैच पकड़ लेते तो वो न्यूजीलैंड को कम रनों पर रोक सकते थे.

राशिद के ओवर्स में छोड़े आसान से 2 कैच
अफगानिस्तान ने 2 ओवरों के अंदर ही राशिद खान की गेंद पर ही 2 आसान से कैच छोड़ दिए. राशिद जब न्यूजीलैंड की पारी का 41वां ओवर डालने आए उस वक्त न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का आसान सा कैच शॉट थर्डमैन पर छोड़ दिया गया. इसके बाद 43वें ओवर में राशिद की दूसरी गेंद पर एक बार फिर कवर्स पर टॉम लेथम का कैच छोड़ दिया गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लेथम ने 74 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रनों की पारी खेली. इन दो कैचों के अलावा अफगानिस्तान की टीम ने कई और कैच भी छोड़े. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए.

क्रिकेट में कहा जाता है कि कैच पकड़ो मैच जीतो, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस कहावत को नहीं अपनाया और लगातार एक के बाद एक कैच छोड़े. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अगर कैच पकड़ते तो न्यूजीलैंड का स्कोर शायद ही 200 रन तक पहुंच पाता. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओर से विल यंग ने 54 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 71 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के कैच भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टपकाए.

ये खबर भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाजों का आईसीसी रैंकिंग में बोलबाला, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग

चेन्नई: आईसीसी विश्व कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने बेहद ही खराब फील्डिंग का परिचय दिया. टीम के कई खिलाड़ियों ने एक के बाद एक 5-6 आसान से कैच ड्रॉप किए. इसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अगर ये कैच पकड़ लेते तो वो न्यूजीलैंड को कम रनों पर रोक सकते थे.

राशिद के ओवर्स में छोड़े आसान से 2 कैच
अफगानिस्तान ने 2 ओवरों के अंदर ही राशिद खान की गेंद पर ही 2 आसान से कैच छोड़ दिए. राशिद जब न्यूजीलैंड की पारी का 41वां ओवर डालने आए उस वक्त न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का आसान सा कैच शॉट थर्डमैन पर छोड़ दिया गया. इसके बाद 43वें ओवर में राशिद की दूसरी गेंद पर एक बार फिर कवर्स पर टॉम लेथम का कैच छोड़ दिया गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लेथम ने 74 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रनों की पारी खेली. इन दो कैचों के अलावा अफगानिस्तान की टीम ने कई और कैच भी छोड़े. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए.

क्रिकेट में कहा जाता है कि कैच पकड़ो मैच जीतो, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस कहावत को नहीं अपनाया और लगातार एक के बाद एक कैच छोड़े. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अगर कैच पकड़ते तो न्यूजीलैंड का स्कोर शायद ही 200 रन तक पहुंच पाता. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओर से विल यंग ने 54 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 71 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के कैच भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टपकाए.

ये खबर भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाजों का आईसीसी रैंकिंग में बोलबाला, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.