ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड के ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, इनके शानदार आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:42 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम की टक्कर होगी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन समेत 5 खिलाड़ियों से टीम को भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. तो आज हम आपको न्यूजीलैंड के 5 प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

5 Key Players of New Zealand
न्यूजीलैंड के 5 प्रमुख खिलाड़ी

हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उनके धमाकेदार खेल के लिए जाना जाता है. इस टीम के खिलाड़ी मैदान पर कभी हार मानते, जिसके चलते आपको आईसीसी के लगभग हर बडे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को खेलते हुए देख पाते हैं. न्यूजीलैंड की टीम अपनी तूफानी बल्लेबाजी और धारधार गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती है. न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इस मैच से पहले हम आपको न्यूजीलैंड की टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे बताने वाले हैं.

  1. केन विलियमसन
    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस विश्व कप में टीम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. विलियमसन अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो टीम में एक एंकर का रोल प्ले करते हैं और लंबी पारियां खेलते हैं. विलियमसन शुरूआती विकेट गिरने के बाद टीम को संभालते हैं और फिर पिच पर सेट होकर पारी को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने इस विश्व कप में चोट के बाद वापसी की है.
    केन विलियमसन
    केन विलियमसन

    उन्हें आईपीएल के पहले मैच में चोट लगी थी और उन्होंने सर्जरी के बाद 6 महीने में रिकवरी कर टीम में वापसी की है. विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है और 50 गेंदों में 8 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. विलियमस के वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 161 वनडे मैचों में 47.83 की बेहतरीन औसत और 80.97 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 13 शतक और 42 अर्धशतकों की मदद से 6554 रन बनाए हैं.
  2. ईश सोढ़ी
    न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भारत में होने वाले इस विश्व कप 2023 में टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर सकते हैं. भारतीय पिचों पर उनके पास मौका होगा कि वो अपनी गेंदों को हवा में लहराते हुए विकेट चटका सकें. सोढ़ी न्यूजीलैंड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी लेग स्पिन और गुगली के सामने बल्लेबाजों के ड़ंडे टूटते हुए नजर आते हैं. वो शुरुआत में भी नई गेंद से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरते हैं तो वहीं बीच के ओवर में भी बल्लेबाजों को अपने जाल में फसा लेत हैं. उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के 49 वनडे मैचों की 46 पारियों में 5.46 की इकॉनमी के साथ 61 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 6 विकेट हैं.
    ईश सोढ़ी
    ईश सोढ़ी
  3. ट्रेंट बोल्ट
    ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी लाइनअप के प्रमुख गेंदबाज हैं. बोल्ट शुरुआत में नई गेंद के साथ विकेट चटकाते हैं तो वहीं, डेथ ओवर्स में भी अपनी तेज रफ्तार यॉर्कर्स से कहर बरपाते हैं. बोल्ट की धारधार गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं. बोल्ट को भारतीय पिचों पर शानदार गेंदबाजी करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है. वो आईपीएल में बल्लेबाजों को अपनी गेंद से धूल चटाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 104 वनडे मैचों में 4.94 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 197 विकेट हासिल किए हैं. वो अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं.
    ट्रेंट बोल्ट
    ट्रेंट बोल्ट
  4. मिचेल सेंटनर
    न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब नचाते हुए नजर आते हैं. भारत की पिचों पर सेंटनर अपनी गेंदों से काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं. उन्होंने आईपीएल में भारतीय पिचों पर खूब गेंदबाजी की हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाजों के अपने आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है. गेंद के अलावा सेंटनर बल्ले से भी टीम के लिए अहम मौकों पर शानदार पारियां खेल चुके हैं. सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 94 मैचों में 4.87 की शानदार इकॉनमी के साथ 91 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं , बल्ले से 3 अर्धशतकों के साथ 1252 रन बनाए हैं.
    मिचेल सेंटनर
    मिचेल सेंटनर
  5. डेवोन कॉनवे
    न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे भी एक प्रमुख खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कॉनवे पारी की शुरुआत करते हैं और आक्रामक खेल दिखाते हैं. वो क्रीज पर आते ही गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों में डील करते हैं. उनको भारत की पिचों पर गेंदबाजों को कूटने का खूब अनुभव है. कॉनवे आईपीएल में चेन्नई के लिए कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 22 वनडे मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 874 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.00 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 85.51 का रहा है.
    डेवोन कॉनवे
    डेवोन कॉनवे
ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए अपने ताज का बचाव करना नहीं होगा आसान, जानिए क्या है उसकी ताकत और कमजोरी?

हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उनके धमाकेदार खेल के लिए जाना जाता है. इस टीम के खिलाड़ी मैदान पर कभी हार मानते, जिसके चलते आपको आईसीसी के लगभग हर बडे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को खेलते हुए देख पाते हैं. न्यूजीलैंड की टीम अपनी तूफानी बल्लेबाजी और धारधार गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती है. न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इस मैच से पहले हम आपको न्यूजीलैंड की टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे बताने वाले हैं.

  1. केन विलियमसन
    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस विश्व कप में टीम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. विलियमसन अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो टीम में एक एंकर का रोल प्ले करते हैं और लंबी पारियां खेलते हैं. विलियमसन शुरूआती विकेट गिरने के बाद टीम को संभालते हैं और फिर पिच पर सेट होकर पारी को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने इस विश्व कप में चोट के बाद वापसी की है.
    केन विलियमसन
    केन विलियमसन

    उन्हें आईपीएल के पहले मैच में चोट लगी थी और उन्होंने सर्जरी के बाद 6 महीने में रिकवरी कर टीम में वापसी की है. विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है और 50 गेंदों में 8 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. विलियमस के वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 161 वनडे मैचों में 47.83 की बेहतरीन औसत और 80.97 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 13 शतक और 42 अर्धशतकों की मदद से 6554 रन बनाए हैं.
  2. ईश सोढ़ी
    न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भारत में होने वाले इस विश्व कप 2023 में टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर सकते हैं. भारतीय पिचों पर उनके पास मौका होगा कि वो अपनी गेंदों को हवा में लहराते हुए विकेट चटका सकें. सोढ़ी न्यूजीलैंड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी लेग स्पिन और गुगली के सामने बल्लेबाजों के ड़ंडे टूटते हुए नजर आते हैं. वो शुरुआत में भी नई गेंद से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरते हैं तो वहीं बीच के ओवर में भी बल्लेबाजों को अपने जाल में फसा लेत हैं. उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के 49 वनडे मैचों की 46 पारियों में 5.46 की इकॉनमी के साथ 61 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 6 विकेट हैं.
    ईश सोढ़ी
    ईश सोढ़ी
  3. ट्रेंट बोल्ट
    ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी लाइनअप के प्रमुख गेंदबाज हैं. बोल्ट शुरुआत में नई गेंद के साथ विकेट चटकाते हैं तो वहीं, डेथ ओवर्स में भी अपनी तेज रफ्तार यॉर्कर्स से कहर बरपाते हैं. बोल्ट की धारधार गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं. बोल्ट को भारतीय पिचों पर शानदार गेंदबाजी करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है. वो आईपीएल में बल्लेबाजों को अपनी गेंद से धूल चटाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 104 वनडे मैचों में 4.94 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 197 विकेट हासिल किए हैं. वो अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं.
    ट्रेंट बोल्ट
    ट्रेंट बोल्ट
  4. मिचेल सेंटनर
    न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब नचाते हुए नजर आते हैं. भारत की पिचों पर सेंटनर अपनी गेंदों से काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं. उन्होंने आईपीएल में भारतीय पिचों पर खूब गेंदबाजी की हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाजों के अपने आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है. गेंद के अलावा सेंटनर बल्ले से भी टीम के लिए अहम मौकों पर शानदार पारियां खेल चुके हैं. सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 94 मैचों में 4.87 की शानदार इकॉनमी के साथ 91 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं , बल्ले से 3 अर्धशतकों के साथ 1252 रन बनाए हैं.
    मिचेल सेंटनर
    मिचेल सेंटनर
  5. डेवोन कॉनवे
    न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे भी एक प्रमुख खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कॉनवे पारी की शुरुआत करते हैं और आक्रामक खेल दिखाते हैं. वो क्रीज पर आते ही गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों में डील करते हैं. उनको भारत की पिचों पर गेंदबाजों को कूटने का खूब अनुभव है. कॉनवे आईपीएल में चेन्नई के लिए कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 22 वनडे मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 874 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.00 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 85.51 का रहा है.
    डेवोन कॉनवे
    डेवोन कॉनवे
ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए अपने ताज का बचाव करना नहीं होगा आसान, जानिए क्या है उसकी ताकत और कमजोरी?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.