क्राइस्टचर्च: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर भारत ने 274 रन बनाए. भारत 3 जीत और तीन हार के बाद 6 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. अब उसे आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा. आज का मैच जीतने से टीम आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताजी राज की अर्धशतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर की शानदार 48 रन की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के करो या मरो मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में जाने के लिए SA के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 91 रन की शानदार साझेदारी हुई. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली ने 46 गेंदों पर 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, 91 रन के स्कोर उनके रन आउट होने से भारत को पहला झटका लगा. उनके पवेलियन लौटने के बाद भारत को 96 रन पर यास्तिका भाटिया के रूप में दूसरा झटका लगा. भाटिया महज 2 रन ही बना पाईं.
-
𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤: After opting to bat first, India make 274-7 from 50 overs against South Africa. Shafali, Smriti and Mithali scored half-centuries while Harman made 48.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details▶️ https://t.co/BWw8yYwlOS#TeamIndia | #CWC22 | #INDvSA pic.twitter.com/LrN0PcECSF
">𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤: After opting to bat first, India make 274-7 from 50 overs against South Africa. Shafali, Smriti and Mithali scored half-centuries while Harman made 48.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
Details▶️ https://t.co/BWw8yYwlOS#TeamIndia | #CWC22 | #INDvSA pic.twitter.com/LrN0PcECSF𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤: After opting to bat first, India make 274-7 from 50 overs against South Africa. Shafali, Smriti and Mithali scored half-centuries while Harman made 48.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
Details▶️ https://t.co/BWw8yYwlOS#TeamIndia | #CWC22 | #INDvSA pic.twitter.com/LrN0PcECSF
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: लिजेल ली, लॉरा वुलफार्ट, लारा गुडॉ, सुने लूस, मिनॉन डुप्री, मारिजाने काप, क्लोई ट्रायऑन, तृषा चेट्टी, शबनिम इस्माइल, मासाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़