हैदराबाद: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड का ऊपर आना है. गुरुवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेट रन रेट में लंबी छलांग लगाई है, जिससे भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. यदि टीम इंडिया हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम हारकर भी बेहतर नेट रन रेट के चलते क्वॉलीफाई कर जाएगी. उसके साथ चौथी सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज हो जाएगी.
-
Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022
महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने गजब का प्रदर्शन कर पहले दो स्थानों पर कब्जा कर लिया है. अब बचे हैं आखिरी दो स्थान, जिसके लिए तीन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत के बीच टक्कर है. इन तीनों में से वेस्टइंडीज ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं और उसके सात मैचों में सात अंक हैं. वहीं, इंग्लैंड और भारत के 6-6 अंक हैं और दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है? कैसे बिना मैच जीते भी टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: WWC 2022, Points Table: अंकतालिका में उथल-पुथल, भारत के सामने चुनौती
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैचों में तीन जीत हासिल की और तीन में उसे हार मिली. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने हराया.
भारत को सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है, यदि...?
विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री के लिए टीम इंडिया के पास दो ही रास्ते हैं. पहला है कि टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हराए. क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया हारती है तो महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त
सेमीफाइनल में एंट्री का दूसरा तरीका मैच का बेनतीजा होना है, जिस तरह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार (24 मार्च) को बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. अगर ऐसा भारत के अंतिम मुकाबले में भी हो गया तो टीम इंडिया के सात अंक हो जाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया का नेट रन रेट वेस्टइंडीज से बेहतर रहेगा और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
भारत का अंतिम लीग मैच
भारत को अपना आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है, जो कि क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च का मौसम 27 मार्च को साफ रहेगा, बारिश की दूर-दूर तक आशंका नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना ही होगा.
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में
27 मार्च को ही बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. इंग्लैंड इस मैच को जीत हासिल कर सेमीफाइनल की सीट पक्की कर लेगा. इंग्लैंड की टीम मजबूत है और उसकी जीत लगभग तय है. वहीं, बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.