ETV Bharat / sports

WWC 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत की राह मुश्किल, फिर भी आस बरकरार

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार को सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई. दरअसल, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेला जा रहा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आते ही साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं गत विजेता इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात देकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखा है. आइए समझते हैं कि आखिर भारत का क्या होगा?

Women's World Cup  Cricket news  England vs Pakistan  Icc world cup  Women cricket  Womens World Cup 2022  England Women Cricket Team  ICC Women Cricket Cup  महिला विश्व कप  भारतीय क्रिकेट टीम
Women's World Cup
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:58 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड का ऊपर आना है. गुरुवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेट रन रेट में लंबी छलांग लगाई है, जिससे भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. यदि टीम इंडिया हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम हारकर भी बेहतर नेट रन रेट के चलते क्वॉलीफाई कर जाएगी. उसके साथ चौथी सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज हो जाएगी.

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने गजब का प्रदर्शन कर पहले दो स्थानों पर कब्जा कर लिया है. अब बचे हैं आखिरी दो स्थान, जिसके लिए तीन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत के बीच टक्कर है. इन तीनों में से वेस्टइंडीज ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं और उसके सात मैचों में सात अंक हैं. वहीं, इंग्लैंड और भारत के 6-6 अंक हैं और दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है? कैसे बिना मैच जीते भी टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: WWC 2022, Points Table: अंकतालिका में उथल-पुथल, भारत के सामने चुनौती

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैचों में तीन जीत हासिल की और तीन में उसे हार मिली. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने हराया.

भारत को सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है, यदि...?

विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री के लिए टीम इंडिया के पास दो ही रास्ते हैं. पहला है कि टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हराए. क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया हारती है तो महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त

सेमीफाइनल में एंट्री का दूसरा तरीका मैच का बेनतीजा होना है, जिस तरह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार (24 मार्च) को बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. अगर ऐसा भारत के अंतिम मुकाबले में भी हो गया तो टीम इंडिया के सात अंक हो जाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया का नेट रन रेट वेस्टइंडीज से बेहतर रहेगा और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

भारत का अंतिम लीग मैच

भारत को अपना आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है, जो कि क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च का मौसम 27 मार्च को साफ रहेगा, बारिश की दूर-दूर तक आशंका नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना ही होगा.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

27 मार्च को ही बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. इंग्लैंड इस मैच को जीत हासिल कर सेमीफाइनल की सीट पक्की कर लेगा. इंग्लैंड की टीम मजबूत है और उसकी जीत लगभग तय है. वहीं, बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.

हैदराबाद: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड का ऊपर आना है. गुरुवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेट रन रेट में लंबी छलांग लगाई है, जिससे भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. यदि टीम इंडिया हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम हारकर भी बेहतर नेट रन रेट के चलते क्वॉलीफाई कर जाएगी. उसके साथ चौथी सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज हो जाएगी.

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने गजब का प्रदर्शन कर पहले दो स्थानों पर कब्जा कर लिया है. अब बचे हैं आखिरी दो स्थान, जिसके लिए तीन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत के बीच टक्कर है. इन तीनों में से वेस्टइंडीज ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं और उसके सात मैचों में सात अंक हैं. वहीं, इंग्लैंड और भारत के 6-6 अंक हैं और दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है? कैसे बिना मैच जीते भी टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: WWC 2022, Points Table: अंकतालिका में उथल-पुथल, भारत के सामने चुनौती

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैचों में तीन जीत हासिल की और तीन में उसे हार मिली. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने हराया.

भारत को सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है, यदि...?

विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री के लिए टीम इंडिया के पास दो ही रास्ते हैं. पहला है कि टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हराए. क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया हारती है तो महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त

सेमीफाइनल में एंट्री का दूसरा तरीका मैच का बेनतीजा होना है, जिस तरह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार (24 मार्च) को बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. अगर ऐसा भारत के अंतिम मुकाबले में भी हो गया तो टीम इंडिया के सात अंक हो जाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया का नेट रन रेट वेस्टइंडीज से बेहतर रहेगा और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

भारत का अंतिम लीग मैच

भारत को अपना आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है, जो कि क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च का मौसम 27 मार्च को साफ रहेगा, बारिश की दूर-दूर तक आशंका नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना ही होगा.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

27 मार्च को ही बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. इंग्लैंड इस मैच को जीत हासिल कर सेमीफाइनल की सीट पक्की कर लेगा. इंग्लैंड की टीम मजबूत है और उसकी जीत लगभग तय है. वहीं, बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.