केपटाउन : इंग्लैंड ने मंगलवार को अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन की धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप दो में अपना पहला स्थान बरकरार रखा. इंग्लैंड की इस जीत का मतलब है कि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती का सामना करना होगा. इंग्लैंड ने ग्रुप दो में अपने चारों में जीतकर आठ अंक हासिल किए. वह सेमीफाइनल में ग्रुप एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा.
-
England win by a record margin!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
That’s quite the way to warm up for the semi-finals 👀
Follow LIVE 📝: https://t.co/rjc6gQaLPF#ENGvPAK | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/DHgu03m8B7
">England win by a record margin!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023
That’s quite the way to warm up for the semi-finals 👀
Follow LIVE 📝: https://t.co/rjc6gQaLPF#ENGvPAK | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/DHgu03m8B7England win by a record margin!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023
That’s quite the way to warm up for the semi-finals 👀
Follow LIVE 📝: https://t.co/rjc6gQaLPF#ENGvPAK | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/DHgu03m8B7
भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा. सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पांच विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. महिला टी20 विश्वकप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने 200 रन की संख्या पार की. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की जीत में नेट साइवर ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है. सलामी बल्लेबाज डेनीली वाइट ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों के अलावा एमी जोंस ने 31 गेंदों पर 47 रन की आक्रामक पारी खेली.
यह भी पढ़ें : ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान को सता रहा है ये डर, कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
पाकिस्तान किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा. उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से नौवें नंबर की बल्लेबाज तुबा हसन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन साइवर-ब्रंट और शार्लेट डीन ने दो-दो विकेट लिए.
भाषा