ETV Bharat / sports

Womens IPL Auction 2023 : डब्लूपीएल ऑक्शन समाप्त, मंधाना सबसे महंगी, गार्डनर सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली विदेशी - भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो चुकी है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकीं हैं.

WPL 2023 AUCTION  डब्लूपीएल  डब्लूपीएल ऑक्शन
WPL 2023 AUCTION
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) यानी महिला आईपीएल 2023 के पहले सत्र के लिए आज मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिंकी.

नीलामी के बाद टीम के हिसाब से खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स :
जेमिमा रोड्रिग्स 2.20 करोड़ रु, शेफाली वर्मा 2.00 करोड़ रु, मारिजाने काप 1.50 करोड़ रु, मेग लैनिंग 1.10 करोड़ रु, एलिस कैप्से 75 लाख रु, शिखा पांडे 60 लाख रु, जेस जोनासेन 50 लाख रु, लॉरा हैरिस 45 लाख रु, राधा यादव 40 लाख रु, अरुंधति रेड्डी 30 लाख रु, मीनू मणि 30 लाख रु, पूनम यादव 30 लाख रु, स्नेहा दीप्ति 30 लाख रु, तानिया भाटिया 30 लाख रु, टिटास साधु 25 लाख रु, जसिया अख्तर 20 लाख रु, अपर्णा मंडल 10 लाख रु, तारा नॉरिस 10 लाख रु

गुजरात जायंट्स : एशले गार्डनर 3.20 करोड़ रु, बेथ मूनी 2 करोड़ रु, जॉर्जिया वारेहम 75 लाख रु, स्नेह राणा 75 लाख रु, अनाबेल सदरलैंड 70 लाख रु, डायंड्रा डॉटिन 60 लाख रु, सोफिया डंकले 60 लाख रु, सुषमा वर्मा 60 लाख रु, तनुजा कंवर 50 लाख रु, हरलीन देओल 40 लाख रु, अश्विनी कुमारी 35 लाख रु, दयालन हेमलता 30 लाख रु, मानसी जोशी 30 लाख रु, मोनिका पटेल 30 लाख रु, सबिनेनी मेघना 30 लाख रु, हर्ले गाला 10 लाख रु, परुणिका सिसोदिया 10 लाख रु, शबनम शकील 10 लाख रु

मुंबई इंडियंस : नताली साइवर 3.2 करोड़ रु, पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़ रु, हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़ रु, यास्तिका भाटिया 1.50 करोड़ रु, अमेलिया केर 1 करोड़ रु, अमनजोत कौर 50 लाख रु, हेले मैथ्यूज 40 लाख रु, क्लो ट्रायोन 30 लाख रु, हीथर ग्राहम 30 लाख रु, इसाबेल वोंग 30 लाख रु, प्रियंका बाला 20 लाख रु, धारा गुर्जर 10 लाख रु, हुमैरा काजी 10 लाख रु, जिंतिमनी कलिता 10 लाख रु, नीलम बिष्ट 10 लाख रु, सायका इशाक 10 लाख रु, सोनम यादव 10 लाख रु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ रु, ऋचा घोष 1.90 करोड़ रु, एलिस पैरी 1.70 करोड़ रु, रेणुका सिंह 1.50 करोड़ रु, सोफी डेविने 50 लाख रु, हीथर नाइट 40 लाख रु, मेगन शुट 40 लाख रु, कनिका आहुजा 35 लाख रु, डेन वैन निकर्क 30 लाख रु, एरिन बर्न्स 30 लाख रुप्रीति बोस 30 लाख रुकोमल जंजाद 25 लाख रु, आशा शोभना रा 10 लाख, दिशा कासत 10 लाख रु, इंद्राणी राय 10 लाख रु, पूनम खेमनार 10 लाख रु, सहाना पवार 10 लाख रु, श्रेयंका पाटिल 10 लाख रु

यूपी वारियर्स : दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़ रुसोफी एक्लेस्टोन 1.80 करोड़ रु, देविका वैद्य 1.40 करोड़ रु, तहलिया मैकग्रा 1.40 करोड़ रु, शबनीम इस्माइल 1 करोड़ रु, ग्रेस हैरिस 75 लाख रु, एलिसा हीली 70 लाख रु, अंजलि सरवनी 55 लाख रु, राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख रु, श्वेता सहरावत 40 लाख रु, किरण नवगिरे 30 लाख रु, लॉरेन बेल 30 लाख रु, लक्ष्मी यादव 10 लाख रु, पार्शवी चोपड़ा 10 लाख रु, एस. यशश्री 10 लाख रु, सिमरन शेख 10 लाख रु.

ऑक्शन में बिके टॉप भारतीय खिलाड़ी

स्मृति मंधाना - 3.4 करोड़ रुपये
दीप्ति शर्मा - 2.6 करोड़ रुपये
जेमिमा रोड्रिग्स - 2.2 करोड़ रुपये
शैफाली वर्मा - 2 करोड़ रुपये
पूजा वस्त्राकर और ऋचा घोष - 1.9 करोड़ रुपये

ऑक्शन में बिके टॉप-5 विदेशी खिलाड़ी
एशले गार्डनर - 3.2 करोड़ रुपये
नेट साइवर-ब्रंट - 3.2 करोड़ रुपये
बेथ मूनी - 2 करोड़ रुपये
सोफी एक्लेस्टोन - 1.8 करोड़ रुपये
एलिसे पेरी - 1.7 करोड़ रुपये

सबसे महंगे टॉप-5 खिलाड़ी : स्मृति मंधाना (भारत) को बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ में खरीदा, एश्ले गार्डनर को गुजरात ने 3.20 करोड़ रुपये, नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा, दीप्ति शर्मा (भारत) को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा, जेमिमा रोड्रिग्स (भारत) को दिल्ली ने 2.2 करोड़ में खरीदा.

यूपी वॉरियर्स ने अबतक सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा है. उनके पर्स में 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं, गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 7-7 खिलाड़ी खरीदे हैं. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच-पांच खिलाड़ियों को खरीदा है.

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई की टीम को उनका कप्तान मिल चुका है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. सोफी डिवाइन को बेंगलुरु ने 50 लाख रुपए में और एश्ले गार्डनर को गुजरात ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. पेरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

जेमिमाह रोड्रिग्स को दिल्ली ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. शेफाली वर्मा को भी दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. भारत की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लैंड की ऑलराउंडर और कप्तान नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाली बल्लेबाज श्वेता सेहरावत को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा. एस यशस्वी को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार तेज गेंदबाज तितास साधु को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा. अंडर-19 भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा.

इस ऑक्शन में 15 देशों के 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी के शुरुआत के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस पर टिकी होगी. महिला आईपीएल ने अपने पहले सीजन के शुरुआत से पहले ही दुनिया के सबसे बड़े महिला क्रिकेट लीग का खिताब भी अपने नाम कर लिया हैं. ऑक्शन में भारत के अलावा फाइनल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) यानी महिला आईपीएल 2023 के पहले सत्र के लिए आज मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिंकी.

नीलामी के बाद टीम के हिसाब से खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स :
जेमिमा रोड्रिग्स 2.20 करोड़ रु, शेफाली वर्मा 2.00 करोड़ रु, मारिजाने काप 1.50 करोड़ रु, मेग लैनिंग 1.10 करोड़ रु, एलिस कैप्से 75 लाख रु, शिखा पांडे 60 लाख रु, जेस जोनासेन 50 लाख रु, लॉरा हैरिस 45 लाख रु, राधा यादव 40 लाख रु, अरुंधति रेड्डी 30 लाख रु, मीनू मणि 30 लाख रु, पूनम यादव 30 लाख रु, स्नेहा दीप्ति 30 लाख रु, तानिया भाटिया 30 लाख रु, टिटास साधु 25 लाख रु, जसिया अख्तर 20 लाख रु, अपर्णा मंडल 10 लाख रु, तारा नॉरिस 10 लाख रु

गुजरात जायंट्स : एशले गार्डनर 3.20 करोड़ रु, बेथ मूनी 2 करोड़ रु, जॉर्जिया वारेहम 75 लाख रु, स्नेह राणा 75 लाख रु, अनाबेल सदरलैंड 70 लाख रु, डायंड्रा डॉटिन 60 लाख रु, सोफिया डंकले 60 लाख रु, सुषमा वर्मा 60 लाख रु, तनुजा कंवर 50 लाख रु, हरलीन देओल 40 लाख रु, अश्विनी कुमारी 35 लाख रु, दयालन हेमलता 30 लाख रु, मानसी जोशी 30 लाख रु, मोनिका पटेल 30 लाख रु, सबिनेनी मेघना 30 लाख रु, हर्ले गाला 10 लाख रु, परुणिका सिसोदिया 10 लाख रु, शबनम शकील 10 लाख रु

मुंबई इंडियंस : नताली साइवर 3.2 करोड़ रु, पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़ रु, हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़ रु, यास्तिका भाटिया 1.50 करोड़ रु, अमेलिया केर 1 करोड़ रु, अमनजोत कौर 50 लाख रु, हेले मैथ्यूज 40 लाख रु, क्लो ट्रायोन 30 लाख रु, हीथर ग्राहम 30 लाख रु, इसाबेल वोंग 30 लाख रु, प्रियंका बाला 20 लाख रु, धारा गुर्जर 10 लाख रु, हुमैरा काजी 10 लाख रु, जिंतिमनी कलिता 10 लाख रु, नीलम बिष्ट 10 लाख रु, सायका इशाक 10 लाख रु, सोनम यादव 10 लाख रु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ रु, ऋचा घोष 1.90 करोड़ रु, एलिस पैरी 1.70 करोड़ रु, रेणुका सिंह 1.50 करोड़ रु, सोफी डेविने 50 लाख रु, हीथर नाइट 40 लाख रु, मेगन शुट 40 लाख रु, कनिका आहुजा 35 लाख रु, डेन वैन निकर्क 30 लाख रु, एरिन बर्न्स 30 लाख रुप्रीति बोस 30 लाख रुकोमल जंजाद 25 लाख रु, आशा शोभना रा 10 लाख, दिशा कासत 10 लाख रु, इंद्राणी राय 10 लाख रु, पूनम खेमनार 10 लाख रु, सहाना पवार 10 लाख रु, श्रेयंका पाटिल 10 लाख रु

यूपी वारियर्स : दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़ रुसोफी एक्लेस्टोन 1.80 करोड़ रु, देविका वैद्य 1.40 करोड़ रु, तहलिया मैकग्रा 1.40 करोड़ रु, शबनीम इस्माइल 1 करोड़ रु, ग्रेस हैरिस 75 लाख रु, एलिसा हीली 70 लाख रु, अंजलि सरवनी 55 लाख रु, राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख रु, श्वेता सहरावत 40 लाख रु, किरण नवगिरे 30 लाख रु, लॉरेन बेल 30 लाख रु, लक्ष्मी यादव 10 लाख रु, पार्शवी चोपड़ा 10 लाख रु, एस. यशश्री 10 लाख रु, सिमरन शेख 10 लाख रु.

ऑक्शन में बिके टॉप भारतीय खिलाड़ी

स्मृति मंधाना - 3.4 करोड़ रुपये
दीप्ति शर्मा - 2.6 करोड़ रुपये
जेमिमा रोड्रिग्स - 2.2 करोड़ रुपये
शैफाली वर्मा - 2 करोड़ रुपये
पूजा वस्त्राकर और ऋचा घोष - 1.9 करोड़ रुपये

ऑक्शन में बिके टॉप-5 विदेशी खिलाड़ी
एशले गार्डनर - 3.2 करोड़ रुपये
नेट साइवर-ब्रंट - 3.2 करोड़ रुपये
बेथ मूनी - 2 करोड़ रुपये
सोफी एक्लेस्टोन - 1.8 करोड़ रुपये
एलिसे पेरी - 1.7 करोड़ रुपये

सबसे महंगे टॉप-5 खिलाड़ी : स्मृति मंधाना (भारत) को बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ में खरीदा, एश्ले गार्डनर को गुजरात ने 3.20 करोड़ रुपये, नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा, दीप्ति शर्मा (भारत) को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा, जेमिमा रोड्रिग्स (भारत) को दिल्ली ने 2.2 करोड़ में खरीदा.

यूपी वॉरियर्स ने अबतक सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा है. उनके पर्स में 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं, गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 7-7 खिलाड़ी खरीदे हैं. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच-पांच खिलाड़ियों को खरीदा है.

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई की टीम को उनका कप्तान मिल चुका है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. सोफी डिवाइन को बेंगलुरु ने 50 लाख रुपए में और एश्ले गार्डनर को गुजरात ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. पेरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

जेमिमाह रोड्रिग्स को दिल्ली ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. शेफाली वर्मा को भी दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. भारत की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लैंड की ऑलराउंडर और कप्तान नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाली बल्लेबाज श्वेता सेहरावत को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा. एस यशस्वी को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार तेज गेंदबाज तितास साधु को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा. अंडर-19 भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा.

इस ऑक्शन में 15 देशों के 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी के शुरुआत के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस पर टिकी होगी. महिला आईपीएल ने अपने पहले सीजन के शुरुआत से पहले ही दुनिया के सबसे बड़े महिला क्रिकेट लीग का खिताब भी अपने नाम कर लिया हैं. ऑक्शन में भारत के अलावा फाइनल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

Last Updated : Feb 13, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.