नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल ले जाया गया है, जहां से दिल्ली के लिए रेफर किए जाने की संभावना है. दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने घर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि पंत की कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बुरी तरह जलकर राख हो गयी. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सिर के साथ साथ हाथ और पैर में चोट लगने की खबर है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उनको प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हादसे के बाद कार में आग लग गई. कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
हादसे के बाद पहुंचे लोगों ने घायल के रूप में पंत की पहचान की और देखा कि उनके सिर व पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. उनकी पीठ और कंधे में भी जख्म दिखायी दे रहे हैं.
मौके पर देखा जा रहा है कि आग बुझने के बाद कार का सिर्फ स्टील का ढांचा ही नजर आ रहा है. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में सड़क के किनारे पड़ी हुयी है.
खबरों के मुताबिक, वह अपनी मर्सिडीज बेंज GLC कूपे को खुद चलाकर घर जा रहे थे. हादसे के बाद कार की हालत देखकर लोग महंगी लक्जरी गाड़ियों की गुणवत्ता पर भी तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.