नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है और वह श्रीलंका के लिए रवाना होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार वह एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
-
KL Rahul will be traveling to Sri Lanka tomorrow for the Asia Cup
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Great news for India...!!! pic.twitter.com/qYHJdXdHKx
">KL Rahul will be traveling to Sri Lanka tomorrow for the Asia Cup
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
Great news for India...!!! pic.twitter.com/qYHJdXdHKxKL Rahul will be traveling to Sri Lanka tomorrow for the Asia Cup
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
Great news for India...!!! pic.twitter.com/qYHJdXdHKx
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक बार फिर से उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जिसमें उनको पूरी तरह से फिट पाया गया है. इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है कि वह श्रीलंका जाएंगे और सुपर 4 के मैचों में शिरकत करेंगे. आज विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम में भी केएल राहुल को मौका दिया जाने वाला है. उनको पूरी तरह से फिट होने के बाद एक बार फिर से इस संभावना को बल दिया जा रहा है कि वह टीम में क्रिकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं उनके विकल्प के रूप में ईशान किशन टीम के साथ रहेंगे.
खेल सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि केएल राहुल कल आज श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. वह सुपर-4 के सभी मैचों के लिए टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे. कहा जा रहा है कि एनसीए में 4 सितंबर को केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. अब वह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. इसके बाद से ही केएल राहुल का वर्ल्ड कप टीम में भी चुना जाना लगभग पक्का हो गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी और टीम में अपना दावा मजबूत कर लिया है.