ETV Bharat / sports

WI vs ENG: सपाट पिच पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक और मैच ड्रा

बारबाडोस में चल रहे वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. अगला टेस्ट मैच ग्रेनाडा में होगा.

WI vs ENG  west indies Cricket Team  Sports News  Cricket News  england Cricket Team  Test match draw  wi vs eng test draw  सपाट पिच  इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
WI vs ENG
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:41 PM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रा समाप्त हुआ, जिससे अब सीरीज का फैसला ग्रेनाडा में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर निर्भर करेगा.

इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन लंच तक खेलना जारी रखा और तभी अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 185 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा.

यह भी पढ़ें: Indian Wells: फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स

वेस्टइंडीज को 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था. उसे लगभग चार रन प्रति ओवर बनाने थे, लेकिन उसकी टीम ने दो रन प्रति ओवर की दर से ही रन बनाए और आखिर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया.

यह भी पढ़ें: All England Championship: लक्ष्य ने एक्सेलसेन के बारे में कहा- वह मेरे लिए बहुत ठोस थे

पहली पारी में लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करके 160 रन बनाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और वह 184 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाए थे.

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रा समाप्त हुआ, जिससे अब सीरीज का फैसला ग्रेनाडा में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर निर्भर करेगा.

इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन लंच तक खेलना जारी रखा और तभी अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 185 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा.

यह भी पढ़ें: Indian Wells: फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स

वेस्टइंडीज को 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था. उसे लगभग चार रन प्रति ओवर बनाने थे, लेकिन उसकी टीम ने दो रन प्रति ओवर की दर से ही रन बनाए और आखिर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया.

यह भी पढ़ें: All England Championship: लक्ष्य ने एक्सेलसेन के बारे में कहा- वह मेरे लिए बहुत ठोस थे

पहली पारी में लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करके 160 रन बनाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और वह 184 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.