ETV Bharat / sports

वॉर्नर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध को बदलने पर करेंगे चर्चा - डेविड वॉर्नर

आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अगले वनडे कप्तान को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है.

Warner and CA  David Warner  David Warner life time ban on captaincy  cricket australia  वॉर्नर और सीए  डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  डेविड वॉर्नर
David Warner
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:23 PM IST

सिडनी: डेविड वॉर्नर (David Warner) आगामी हफ्तों में खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket australia) से चर्चा करेंगे. बोर्ड पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच की जगह यह जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपना चाहता है. फिंच ने खराब फॉर्म के कारण रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जबकि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए महज 12 महीने का समय बचा है.

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह निर्भर करेगा कि वह अपना कार्यभार संभाल सकेंगे या नहीं. लेकिन वॉर्नर भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं क्योंकि कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने उनके आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने की बात कही है. वॉर्नर ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम एयू’ से कहा, मैंने निक हॉकले से बात की है, हम मिलने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारतीय टीम का एलान, बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

उन्होंने कहा, इस समय यह बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे भरोसा है कि अगले दो हफ्तों में हम शायद ऐसा कर पायेंगे. लेकिन किसी भी चीज के लिये जल्दबाजी नहीं है. साउथ अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई और उन्हें दो सालों तक ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया जबकि वॉर्नर को इससे कहीं कड़ी सजा दी गई और उनकी कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. वॉर्नर के लिए फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दिया जाना सम्मानजनक होगा. उन्होंने कहा, मेरी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कप्तानी का मौका मिलता है तो यह सम्मानजनक होगा.

सिडनी: डेविड वॉर्नर (David Warner) आगामी हफ्तों में खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket australia) से चर्चा करेंगे. बोर्ड पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच की जगह यह जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपना चाहता है. फिंच ने खराब फॉर्म के कारण रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जबकि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए महज 12 महीने का समय बचा है.

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह निर्भर करेगा कि वह अपना कार्यभार संभाल सकेंगे या नहीं. लेकिन वॉर्नर भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं क्योंकि कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने उनके आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने की बात कही है. वॉर्नर ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम एयू’ से कहा, मैंने निक हॉकले से बात की है, हम मिलने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारतीय टीम का एलान, बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

उन्होंने कहा, इस समय यह बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे भरोसा है कि अगले दो हफ्तों में हम शायद ऐसा कर पायेंगे. लेकिन किसी भी चीज के लिये जल्दबाजी नहीं है. साउथ अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई और उन्हें दो सालों तक ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया जबकि वॉर्नर को इससे कहीं कड़ी सजा दी गई और उनकी कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. वॉर्नर के लिए फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दिया जाना सम्मानजनक होगा. उन्होंने कहा, मेरी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कप्तानी का मौका मिलता है तो यह सम्मानजनक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.