ETV Bharat / sports

IND vs BAN : भारत की हार पर बोले सहवाग, क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार

बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलचोना की है. वेंकटेश ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को अब कड़े फैसले लेने की जरूरत है.

India vs Bangladesh ODI series  Virender Sehwag  Venkatesh Prasad  IND vs BAN  india vs bangladesh
India vs Bangladesh ODI series
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:41 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से ‘जागने’ के लिए कहा.

अपने चिर परिचित अंदाज में सहवाग ने ट्वीट किया, क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार. जागने की जरूरत है. इससे पहले वर्षाबाधित वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 1-0 से हराया था. भारतीय टीम ने 2013 के बाद से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है.

  • Cryptos se bhi tez gir rahi hai apni performance yaar. Need to shake up - wake up.

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है.

  • India is innovating in so many fields across the world. But whn it comes to playing Limited overs cricket, our approach is a decade old. England after the 2015 WC first round exit took tough calls and turned around to become such an exciting team, India need to take tough calls..

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है. भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी. आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले पांच साल में बेमानी द्विपक्षीय सीरीज जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने कहा, लंबे समय से अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है और वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे. बदलाव जरूरी है.

  • And change approach drastically. We haven’t won a T20 WC since the IPL started & last 5 years have been poor in ODI’s apart from winning inconsequential bilateral. Haven’t learned from our mistakes for too long and far from being an exciting team in limited overs cricket. CHANGE

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में पांच रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी. श्रेयस अय्यर ने 82 रन और अक्षर पटेल ने 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित ने नाबाद 51 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को पांच रन से हराया, 48वां ओवर रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

नई दिल्ली : बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से ‘जागने’ के लिए कहा.

अपने चिर परिचित अंदाज में सहवाग ने ट्वीट किया, क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार. जागने की जरूरत है. इससे पहले वर्षाबाधित वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 1-0 से हराया था. भारतीय टीम ने 2013 के बाद से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है.

  • Cryptos se bhi tez gir rahi hai apni performance yaar. Need to shake up - wake up.

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है.

  • India is innovating in so many fields across the world. But whn it comes to playing Limited overs cricket, our approach is a decade old. England after the 2015 WC first round exit took tough calls and turned around to become such an exciting team, India need to take tough calls..

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है. भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी. आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले पांच साल में बेमानी द्विपक्षीय सीरीज जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने कहा, लंबे समय से अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है और वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे. बदलाव जरूरी है.

  • And change approach drastically. We haven’t won a T20 WC since the IPL started & last 5 years have been poor in ODI’s apart from winning inconsequential bilateral. Haven’t learned from our mistakes for too long and far from being an exciting team in limited overs cricket. CHANGE

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में पांच रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी. श्रेयस अय्यर ने 82 रन और अक्षर पटेल ने 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित ने नाबाद 51 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को पांच रन से हराया, 48वां ओवर रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.