नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है. इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनका पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में सिक्का नहीं चल रहा है. ऐसे पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिनका टेस्ट में खराब प्रदर्शन रहा है. इन पांच प्लेयर्स में से कौन दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 132 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बना ली है.
विराट कोहली पिछले तीन साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में सही नहीं खेल रहे थे. वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो किंग कोहली ने वापसी कर ली है. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली को अभी तक एक अच्छे फॉर्म की तलाश है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोहली उस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मुकाबले में कोहली ने 26 गेंदों में केवल 12 रन ही बनाए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट टेस्ट क्रिकेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अब ऐसे टॉप 5 प्लेयर्स के आकड़ों की जानकारी साझा करेंगे, जिन्होंने 2020 से लेकर अब तक सबसे कम औसत से रन बनाए हैं.
टॉप 5 प्लेयर्स का टेस्ट में खराब फॉर्म
1. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर- 2020 में 22.83 की औसत से रन बनाए.
2. भारत के अंजिक्य रहाणे- 2020 में 24.08 की औसत से रन बनाए.
3. वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल- 24.58 की औसत से रन बनाए.
4. भारत के विराट कोहली- 2020 में 25.80 की औसत से रन बनाए.
5. इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स- 2020 में 27 की औसत से रन बनाए.