ETV Bharat / sports

Virat Kohli का बड़ा बयान, क्रिकेट के इस फॉर्मेट में होती है खेल की संपूर्ण परीक्षा - virat kohli big statement on odi cricket

भारत के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप और विश्व कप से पहले एक बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि वनडे क्रिकेट में आपके खेल की संपूर्ण परिक्षा होती है.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:38 PM IST

चेन्नई : एकदिवसीय विश्व कप शुरू होने में अब जबकि कुछ सप्ताह का समय बचा है तब भारत के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली ने इस प्रारूप के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसने उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया.

  • Virat Kohli said - "ODI Cricket always brought best out of me. Because I embrace the challenges. ODI Cricket test you completely as Batsman". pic.twitter.com/iGeGvAeeHF

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने पिछले 10 वर्षों से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वनडे में सफल होने के लिए तकनीकी चुनौतियों और रणनीतिक फैसला लेने के कौशल पर बात की.

विराट ने कहा, 'मुझे वनडे क्रिकेट में खेलना पसंद है. मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट संभवतः एक ऐसा प्रारूप है जिसमें आपके खेल की संपूर्ण परीक्षा होती है. इसमें आपकी तकनीक, धैर्य, परिस्थितियों के अनुसार खेलने और खेल के विभिन्न चरणों में अलग-अलग तरह से खेलने के कौशल की परीक्षा होती है'.

कोहली ने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी परीक्षा लेता है और मुझे यह भी लगता है कि वनडे क्रिकेट ने मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मुझे चुनौतियां पसंद है और मैं अपनी टीम की जीत के लिए परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं'.

  • Virat Kohli said - "I love challenges and that's ODI Cricket has always brought best out of me. I play according to situation and always play for my team win. That provides me to test myself regularly in all aspects of my batting. That's why I love playing ODI Cricket". pic.twitter.com/5drJ9MqQDN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा ऐसा करने का प्रयास करता हूं और जैसे मैंने कहा यह प्रारूप मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को परखने का लगातार मौका देता है और यही वजह है कि मैं वनडे क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ लेता हूं'. बता दें कि कोहली का 50 ओवरों के प्रारूप में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक 46 शतक लगाए हैं. इनमें से 26 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

चेन्नई : एकदिवसीय विश्व कप शुरू होने में अब जबकि कुछ सप्ताह का समय बचा है तब भारत के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली ने इस प्रारूप के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसने उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया.

  • Virat Kohli said - "ODI Cricket always brought best out of me. Because I embrace the challenges. ODI Cricket test you completely as Batsman". pic.twitter.com/iGeGvAeeHF

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने पिछले 10 वर्षों से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वनडे में सफल होने के लिए तकनीकी चुनौतियों और रणनीतिक फैसला लेने के कौशल पर बात की.

विराट ने कहा, 'मुझे वनडे क्रिकेट में खेलना पसंद है. मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट संभवतः एक ऐसा प्रारूप है जिसमें आपके खेल की संपूर्ण परीक्षा होती है. इसमें आपकी तकनीक, धैर्य, परिस्थितियों के अनुसार खेलने और खेल के विभिन्न चरणों में अलग-अलग तरह से खेलने के कौशल की परीक्षा होती है'.

कोहली ने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी परीक्षा लेता है और मुझे यह भी लगता है कि वनडे क्रिकेट ने मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मुझे चुनौतियां पसंद है और मैं अपनी टीम की जीत के लिए परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं'.

  • Virat Kohli said - "I love challenges and that's ODI Cricket has always brought best out of me. I play according to situation and always play for my team win. That provides me to test myself regularly in all aspects of my batting. That's why I love playing ODI Cricket". pic.twitter.com/5drJ9MqQDN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा ऐसा करने का प्रयास करता हूं और जैसे मैंने कहा यह प्रारूप मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को परखने का लगातार मौका देता है और यही वजह है कि मैं वनडे क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ लेता हूं'. बता दें कि कोहली का 50 ओवरों के प्रारूप में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक 46 शतक लगाए हैं. इनमें से 26 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.