ETV Bharat / sports

विरोट कोहली ने पाक खिलाड़ी रऊफ को गिफ्ट की अपनी टीशर्ट - भारत ने पाकिस्तान को हराया

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही विराट कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था.

Asia Cup 2022 ind vs pak  india in Asia Cup 2022  india beat pakistan  Kohli gifts his tshirt to Pakistani player Rauf  एशिया कप 2022 में भारत  एशिया कप 2022 भारत बनाम पाकिस्तान  भारत ने पाकिस्तान को हराया  कोहली ने पाक खिलाड़ी रऊफ को गिफ्ट की अपनी टीशर्ट
Asia Cup 2022 ind vs pak
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:47 PM IST

दुबई: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 में अपने पहले ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए थे. पांड्या (नाबाद 33) और जडेजा (35) ने केवल 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की. जडेजा अंतिम ओवर में आउट हो गए, लेकिन रोमांचक मैच में पांड्या ने छक्का लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की. एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया.

जहां इस मुकाबले के बाद भारतीय फैंस गदगद हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) को एक स्पेशल गिफ्ट देकर लोगों का दिल जीत लिया. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपनी साइन की हुई टीशर्ट (T-Shirt) गिफ्ट कर रहे हैं. साथ ही दोनों खिलाड़ी इस वीडियो में बातचीत भी करते नजर आ रहें हैं. अब कोहल के इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस तरह कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें: टी 20 मैचों में नए फील्ड प्रतिबंध का यह है नियम, निर्धारित समय में गेंदबाजी पूरी न करने का ऐसे मिलेगा दंड

दुबई: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 में अपने पहले ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए थे. पांड्या (नाबाद 33) और जडेजा (35) ने केवल 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की. जडेजा अंतिम ओवर में आउट हो गए, लेकिन रोमांचक मैच में पांड्या ने छक्का लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की. एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया.

जहां इस मुकाबले के बाद भारतीय फैंस गदगद हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) को एक स्पेशल गिफ्ट देकर लोगों का दिल जीत लिया. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपनी साइन की हुई टीशर्ट (T-Shirt) गिफ्ट कर रहे हैं. साथ ही दोनों खिलाड़ी इस वीडियो में बातचीत भी करते नजर आ रहें हैं. अब कोहल के इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस तरह कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें: टी 20 मैचों में नए फील्ड प्रतिबंध का यह है नियम, निर्धारित समय में गेंदबाजी पूरी न करने का ऐसे मिलेगा दंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.