लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अंपायरों के फैसले से नाखुश दिखे. दरअसल, खेल के अंतिम सत्र के दौरान खराब रोशनी के बावजूद अंपायरों ने खेल को जारी रखने को कहा था, जिसके बाद कोहली ने पवेलियन से ही अपने बल्लेबाजों को इशारा कर वापस लौटने को कहा.
बता दें, एक वीडियो में देखा गया कि लॉर्डस की बालकनी में बैठे कप्तान कोहली ने अपने दोनो हाथों को उठाकर अपने खिलाड़ियों को लाइट कम होने पर शिकायत करने को इशारा करते देखे गए.
-
😂😂😂 #ENGvIND pic.twitter.com/tuN5JhMyeW
— The Left Hander (@selva_cskian23) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">😂😂😂 #ENGvIND pic.twitter.com/tuN5JhMyeW
— The Left Hander (@selva_cskian23) August 15, 2021😂😂😂 #ENGvIND pic.twitter.com/tuN5JhMyeW
— The Left Hander (@selva_cskian23) August 15, 2021
कोहली की प्रतिक्रिया के बाद भी अंपायरों ने खेल को जारी रखने का फैसला किया, जिसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर रोहित शर्मा से बात करते दिखे. बाद में रोहित ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई.
यह भी पढ़ें: फेडरर ने US ओपन से नाम वापस लिया, घुटने की होगी सर्जरी
हालांकि, बाद में जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नए गेंद लेने की हामी भरी तभी अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर दिया. खेल के चौथे दिन स्टम्पस तक भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे, उसे 154 रनों की लीड मिली है. आज खेल का पांचवां और अंतिम दिन है.