हैदराबाद: बीते करीब दो साल से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के पीछे शतक का भूत सवार है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में शतक नहीं लगा पा रहे हैं. इस दौरान कुछ ऐसे भी मौके हैं, जब कोहली नर्वस-90 का शिकार भी हुए हैं, लेकिन शतक लगाने से चूक गए.
ऐसा ही कुछ, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भी हुआ है. यहां कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लोगों को उम्मीद थी कि कोहली के बल्ले से शानदार सेंचुरी निकलेगी और यह शतक का भूत यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन यह उम्मीद, उम्मीद ही रह गई.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd Test Day 1: कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी, साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका
बता दें, कोहली केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 201 बॉल पर 79 रन बनाकर आउट हो गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया और विकेटकीपर Kyle Verreynne के हाथों कैच आउट हो गए. मैच में रबाडा का यह चौथा विकेट रहा. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया. पिछले तीन साल में कोहली का यह पांचवां टेस्ट छक्का रहा.
-
That will be STUMPS on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
South Africa 17/1, trail #TeamIndia (223) by 206 runs.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QBOjM #SAvIND pic.twitter.com/PZx8Lil2gM
">That will be STUMPS on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
South Africa 17/1, trail #TeamIndia (223) by 206 runs.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QBOjM #SAvIND pic.twitter.com/PZx8Lil2gMThat will be STUMPS on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
South Africa 17/1, trail #TeamIndia (223) by 206 runs.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QBOjM #SAvIND pic.twitter.com/PZx8Lil2gM
बताते चलें, कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. तब कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी. यह भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट था, जो टीम ने पारी और 46 रन से जीता था.
यह भी पढ़ें: धरी रह गई तैयारियां, कोरोना ने Khelo India Youth Games पर फेरा पानी
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 70 शतक लगातार तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने 100 शतक जमाए. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जमाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख आई सामने, 2 दिन तक चलेगी नीलामी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोहली ने जो आखिरी शतक जमाया था, उसके बाद पहली बार टेस्ट में इतनी बड़ी पारी खेली है. इससे पहले वे कभी भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना सके. शतक के बाद कोहली का यह छठा टेस्ट शतक रहा. इस दौरान उन्होंने पिछली बार 74 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यह पारी दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खेली थी. हालांकि, कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार अब भी है.