ETV Bharat / sports

बीसीसीआई का बड़ा इशारा! विराट का टी20 करियर हो चुका है खत्म? जानिए कौन है किंग कोहली का विकल्प - बीसीसीआई का विराट कोहली पर बड़ा फैसला

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 करियर अब खत्म हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 से विराट का पत्ता कट सकता है जबिक रोहित शर्मा पर चयनकर्ता और बीसीसीआई एक बार फिर मेहरबान हो सकती है.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है. विराट कोहली ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिस तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा. विराट टी20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है. विराट कोहली को विश्व कप 2022 के बाद से टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट को लेकर बीसीसीआई का प्लान तैयार
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 6 जून से होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विराट को विश्व कप 2022 के बाद से टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है. अब विश्व कप 2024 की टीम से भी विराट का पत्ता कट सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली टी20 विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीई की पहली पसंद नहीं हैं. बीसीसीआई ने कोहली का विकल्प भी नंबर 3 पर तैयार कर लिया है.

विश्व कप 2024 से कोहली होंगे बाहर
बीसीसीआई के एक सूत्र की ओर से कहा गया है कि विराट कोहली अगर टी20 क्रिकेट से खुद ही ब्रेक लेते हैं तो ये अच्छा होगा. वो अगर ऐसा नहीं करते हैं तो टी20 विश्व कप 2024 से पहले चयनकर्ता और बीसीसीई के सीनियर अधिकारियों को उनसे बातचीत करनी होगी और उनके टी20 फॉर्मेट में खेलने को लेकर गंभीरता से चर्चा करनी होगी.

विराट कोहली
विराट कोहली

इसके साथ ही सूत्र ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई की एक बैठक में जय शाह, राजीव शुक्ला और चनयनकर्ता मौदूज थे. उस मीटिंग में उन्होंने कहा कि वो हिटमैन को ही टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा से टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तानी करने का आग्रह किया जा रहा है. अगर रोहित विश्व कप 2024 की कप्तानी का आग्रह स्वीकार कर लते हैं तो रोहित ही विश्व कप 2024 में टीम की कप्तानी करेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट का विकल्प बनेंगे ईशान किशन
बीसीसीसीआई के सूत्र की माने तो विराट कोहली विश्व कप 2024 में नंबर तीन पर खेलने के लिए अब बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं हैं. उन्होंने भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन विराट के विकल्प के रूप में तैयार कर लिया है. बीसीसीआई चाहती है कि तीन नंबर पर खेलने बाला बल्लेबाज शुरुआत से ही पावर हिटिंग चालू कर दे ना की सेट होने के लिए समय ले.

विराट कोहली
विराट कोहली

ईशान काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो विकेट पर आते ही लंबे-लंबे छक्के चौके लगाने की कबिलियत रखते हैं. ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली आपको टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए ना दिखें. विराट का आईपीएल 2024 फ्लोप रहता है तो उनके चांस पूरी तरह से विश्व कप 2024 में खेलने के लिए समाप्त हो जाएंगे. बीसीसीआई रोहित को विश्व कप की टीम में रखना चाहती है लेकिन विराट को नहीं. ऐसे में विराट जल्दी ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

विराट को टी20 से आउट करने के मिले इशारे
विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था. उनका ये मैच टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हारा दिया था. इस टूर्नामेंट में विराट ने 4 अर्धशतकों के साथ 296 रन बनाए थे.

विराट कोहली
विराट कोहली

बीसीसीआई और चयकर्ताओं ने विश्व कप सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार के बाद रातों-रात टीम बदल दी. इस टीम से सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी कर दी गई जबकि हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया गया. हार्दिक को युवा खिलाड़ियों की टीम दे दी गई. तब से विराट कोहली की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब विराट के टी20 क्रिकेट खेलने की संभावना ही कम हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का शानदार टी20 करियर
विराट ने भारत के लिए अब तक 115 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 105 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 4008 रन बनाए हैं. टी20 में उनका औसत 52.7 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 138 की है. इस दौरान विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. विराट वनडे में 50 शतकों के साथ 13848 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 29 शतकों के साथ टेस्ट में 8676 रन दर्ज हैं. अब विराट की उम्र 35 साल हो चुकी है. ऐसे में उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के ये 5 युवा खिलाड़ी पड़ेंगे साउथ अफ्रीका पर भारी, इनके धमाकेदार आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश

नई दिल्ली: विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है. विराट कोहली ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिस तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा. विराट टी20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है. विराट कोहली को विश्व कप 2022 के बाद से टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट को लेकर बीसीसीआई का प्लान तैयार
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 6 जून से होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विराट को विश्व कप 2022 के बाद से टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है. अब विश्व कप 2024 की टीम से भी विराट का पत्ता कट सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली टी20 विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीई की पहली पसंद नहीं हैं. बीसीसीआई ने कोहली का विकल्प भी नंबर 3 पर तैयार कर लिया है.

विश्व कप 2024 से कोहली होंगे बाहर
बीसीसीआई के एक सूत्र की ओर से कहा गया है कि विराट कोहली अगर टी20 क्रिकेट से खुद ही ब्रेक लेते हैं तो ये अच्छा होगा. वो अगर ऐसा नहीं करते हैं तो टी20 विश्व कप 2024 से पहले चयनकर्ता और बीसीसीई के सीनियर अधिकारियों को उनसे बातचीत करनी होगी और उनके टी20 फॉर्मेट में खेलने को लेकर गंभीरता से चर्चा करनी होगी.

विराट कोहली
विराट कोहली

इसके साथ ही सूत्र ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई की एक बैठक में जय शाह, राजीव शुक्ला और चनयनकर्ता मौदूज थे. उस मीटिंग में उन्होंने कहा कि वो हिटमैन को ही टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा से टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तानी करने का आग्रह किया जा रहा है. अगर रोहित विश्व कप 2024 की कप्तानी का आग्रह स्वीकार कर लते हैं तो रोहित ही विश्व कप 2024 में टीम की कप्तानी करेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट का विकल्प बनेंगे ईशान किशन
बीसीसीसीआई के सूत्र की माने तो विराट कोहली विश्व कप 2024 में नंबर तीन पर खेलने के लिए अब बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं हैं. उन्होंने भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन विराट के विकल्प के रूप में तैयार कर लिया है. बीसीसीआई चाहती है कि तीन नंबर पर खेलने बाला बल्लेबाज शुरुआत से ही पावर हिटिंग चालू कर दे ना की सेट होने के लिए समय ले.

विराट कोहली
विराट कोहली

ईशान काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो विकेट पर आते ही लंबे-लंबे छक्के चौके लगाने की कबिलियत रखते हैं. ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली आपको टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए ना दिखें. विराट का आईपीएल 2024 फ्लोप रहता है तो उनके चांस पूरी तरह से विश्व कप 2024 में खेलने के लिए समाप्त हो जाएंगे. बीसीसीआई रोहित को विश्व कप की टीम में रखना चाहती है लेकिन विराट को नहीं. ऐसे में विराट जल्दी ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

विराट को टी20 से आउट करने के मिले इशारे
विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था. उनका ये मैच टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हारा दिया था. इस टूर्नामेंट में विराट ने 4 अर्धशतकों के साथ 296 रन बनाए थे.

विराट कोहली
विराट कोहली

बीसीसीआई और चयकर्ताओं ने विश्व कप सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार के बाद रातों-रात टीम बदल दी. इस टीम से सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी कर दी गई जबकि हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया गया. हार्दिक को युवा खिलाड़ियों की टीम दे दी गई. तब से विराट कोहली की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब विराट के टी20 क्रिकेट खेलने की संभावना ही कम हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का शानदार टी20 करियर
विराट ने भारत के लिए अब तक 115 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 105 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 4008 रन बनाए हैं. टी20 में उनका औसत 52.7 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 138 की है. इस दौरान विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. विराट वनडे में 50 शतकों के साथ 13848 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 29 शतकों के साथ टेस्ट में 8676 रन दर्ज हैं. अब विराट की उम्र 35 साल हो चुकी है. ऐसे में उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के ये 5 युवा खिलाड़ी पड़ेंगे साउथ अफ्रीका पर भारी, इनके धमाकेदार आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश
Last Updated : Dec 7, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.