ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : विराट का नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर से भी निकले आगे

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 7:11 PM IST

India vs Sri Lanka सीरीज के आखिरी वनडे मैच विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ (Most centuries by Virat Kohli in home ground) दिया है. सचिन के नाम 20 शतक हैं जबकि कोहली ने 21 शतक जमाकर नया कीर्तिमान बनाया है. इसके अलावा विराट सचिन के 49 वनडे शतक के आंकड़े से मात्र 3 शतक दूरे हैं.

Virat Kohli broke Sachin Tendulkar record.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा.

नई दिल्लीः तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ दोनों ही बिगाड़ दी. शुभमन गिले के 97 गेंद में 116 रन और विराट कोहली के 110 गेंद में 166 रन* के बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का टागरेट रखा. इस बीच गिल ने जहां अपने वनडे करियर का दूसरा शतक मारा तो कोहली ने 46वां शतक पूरा किया. खास बात ये है कि उन्होंने मात्र 268 वनडे मैच में 46 वां शतक मारा है. पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर के 463 मैच में 49 शतक हैं.

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जमाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 166* रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 13 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 110 गेंद खेली. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. उन्होंने अपने सेंचुरी 85 बॉल में पूरी की. विराट के वनडे करियर के शतकों की बात करें तो विराट सचिन तेंदुलकर से मात्र 3 शतक दूरे हैं. सचिन ने वनडे करियर के 49 मैचों में 463 शतक है. जबकि कोहली ने 46 शतक का रिकॉर्ड मात्र 268 मैच में पूरा कर लिया है. इस हिसाब से देखा जाए तो विराट जल्द ही सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा के 238 मैच में 29 शतक का रिकॉर्ड है.

कोहली ने तोड़ा सचिन का होम ग्राउंड सेंचुरी रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर के नाम भारतीय सरजमीं पर 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जिसे पछाड़ते हुए विराट कोहली आगे निकल चुके हैं. विराट कोहली के नाम इस शतक के साथ अब भारत में 21 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले विराट ने सीरीज के पहले वनडे में भी श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी. विराट कोहली अब तक 74 इंटरनेशनल शतक 486 मैचों में लगा चुके हैं. उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 664 मैचों में 100 शतक का रिकॉर्ड है.

जयवर्धने को पछाड़ा
विराट कोहली अपने 268 वनडे मैच में 12,751 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया. विराट की इस पारी से पहले महेला जयवर्धने वनडे में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब विराट ने ये जगह हासिल कर लिया है. दूसरी तरफ विराट ने आज 166 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट की वनडे में बड़ी पारियों पर नजर डालें तो विराट ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 160 रन और 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 166 रन नाबाद की पारी खेली है.

नई दिल्लीः तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ दोनों ही बिगाड़ दी. शुभमन गिले के 97 गेंद में 116 रन और विराट कोहली के 110 गेंद में 166 रन* के बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का टागरेट रखा. इस बीच गिल ने जहां अपने वनडे करियर का दूसरा शतक मारा तो कोहली ने 46वां शतक पूरा किया. खास बात ये है कि उन्होंने मात्र 268 वनडे मैच में 46 वां शतक मारा है. पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर के 463 मैच में 49 शतक हैं.

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जमाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 166* रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 13 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 110 गेंद खेली. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. उन्होंने अपने सेंचुरी 85 बॉल में पूरी की. विराट के वनडे करियर के शतकों की बात करें तो विराट सचिन तेंदुलकर से मात्र 3 शतक दूरे हैं. सचिन ने वनडे करियर के 49 मैचों में 463 शतक है. जबकि कोहली ने 46 शतक का रिकॉर्ड मात्र 268 मैच में पूरा कर लिया है. इस हिसाब से देखा जाए तो विराट जल्द ही सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा के 238 मैच में 29 शतक का रिकॉर्ड है.

कोहली ने तोड़ा सचिन का होम ग्राउंड सेंचुरी रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर के नाम भारतीय सरजमीं पर 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जिसे पछाड़ते हुए विराट कोहली आगे निकल चुके हैं. विराट कोहली के नाम इस शतक के साथ अब भारत में 21 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले विराट ने सीरीज के पहले वनडे में भी श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी. विराट कोहली अब तक 74 इंटरनेशनल शतक 486 मैचों में लगा चुके हैं. उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 664 मैचों में 100 शतक का रिकॉर्ड है.

जयवर्धने को पछाड़ा
विराट कोहली अपने 268 वनडे मैच में 12,751 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया. विराट की इस पारी से पहले महेला जयवर्धने वनडे में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब विराट ने ये जगह हासिल कर लिया है. दूसरी तरफ विराट ने आज 166 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट की वनडे में बड़ी पारियों पर नजर डालें तो विराट ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 160 रन और 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 166 रन नाबाद की पारी खेली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.