नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड्स बनाकर तो सुर्खियां बटोरते ही हैं लेकिन उब उन्होंने मैदान के बाहर भी एक धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अब गूगल पर एक बड़ा और धामकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. दरअसल गूगल ने अपना वार्षिक राउंड-अप सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेट बन गए हैं. वो सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हुए हैं.
कोहली का गूगल पर जलवा बरकरार
विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और अन्य क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम अपने नाम किया है. विराट को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वो पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा बार गूगल पर खोजे जाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. गूगल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में विराट कोहली 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स में पहले स्थान पर हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट में पहले स्थान स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने हुए हैं.
-
If the last 25 years have taught us anything, the next 25 will change everything. Here’s to the most searched moments of all time. #YearInSearch pic.twitter.com/MdrXC4ILtr
— Google (@Google) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">If the last 25 years have taught us anything, the next 25 will change everything. Here’s to the most searched moments of all time. #YearInSearch pic.twitter.com/MdrXC4ILtr
— Google (@Google) December 11, 2023If the last 25 years have taught us anything, the next 25 will change everything. Here’s to the most searched moments of all time. #YearInSearch pic.twitter.com/MdrXC4ILtr
— Google (@Google) December 11, 2023
सबसे ज्यादा सर्च किए गए 5 क्रिकेटर्स
गूगल पर इस साल सबसे अधिक सर्च किए गए क्रिकेटर्स की लिस्ट देखें तो इस में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र, तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पांचवें नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं. ये गूगल पर सर्च किए गए टॉप 5 क्रिकेटर्स हैं.
विराट के इंस्टाग्राम पर 265 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा ट्विटर पर 59.6 मिलियन और फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकटर्स में टॉप पर हैं. कोहली इस दिनों आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से छुट्टियों पर हैं. वो अपनी इस छुट्टियों को अपने परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं.