ETV Bharat / sports

Virat Kohli का बल्ला बड़े टूर्नामेंट में मचाता है जमकर हल्ला, डालें उनकी धमाकेदार बैटिंग एवरेज पर एक नजर - वर्ल्ड कप

विराट कोहली भारत के लिए अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं. विराट ने पहली बार साल 2011 में भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप खेला था. उन्हें अपने पहले ही वर्ल्ड कप में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था. अब एक बार फिर वो अपनी बेहतरीन बैटिंग एवरेज के दम पर भारत को विजेता बनाना चाहेंगे.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हैं. कोहली 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे. इसके बाद कोहली का जलवा सीधे आईसीसी मेंन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को देखने के लिए मिलेगा. विराट कोहली टीम अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप समेत अब तक कुल 3 वनडे वर्ल्ड कप खेल लिए हैं. अब साल 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप उनके करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा. कोहली जहां एक ओर अहम मौकों पर रन बनाकर टीम को जीत दिलाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनका औसत भी बेहतरीन रहता है. तो हम आपको आज कोहली के बड़े टूर्नामेंट्स के बैटिंग औसत के बारे में बताने वाले हैं.

  • Virat Kohli's average in big tournaments:

    -WC 2011 - 35.3
    -AC 2012 - 119
    -WT20 12 - 46.3
    -CT 2013 - 58.7
    -AC 2014 - 63
    -WT20 14 - 106.3
    -WC 2015 - 50.8
    -AC 2016 - 76.5
    -WT20 16 - 136.5
    -CT 2017 - 129
    -WC 2019 - 55.4
    -WT20 21 - 34.0
    -AC 2022 - 92.0
    -WT20 22 - 98.7
    -AC 2023 - 64.5 pic.twitter.com/LXKJhk27yX

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली का वर्ल्ड कप में विराट प्रदर्शन
विराट कोहली का 2011 वनडे वर्ल्ड कप पहला वर्ल्ड कप था, जहां उन्होंने 9 पारियों में 35.3 की बेहतरीन औसत के साथ 282 रन बनाए. इसके बाद विराट ने 2011 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक 26 पारियां खेली हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1030 रन निकले हैं. विराट का वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर 103 रन है. अब एक बार फिर विराट भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने को बेताब होंगे.

बड़े टूर्नामेंट में विराट का औसत
विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में 35.3 की औसत से रन बनाए थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 46.3, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में 58.7, एशिया कप 2014 में 63, टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 106.3, वनडे वर्ल्ड कप 2015 में 50.8 और एशिया कप 2016 में 76.5 की औसत से रन बनाए. इसके बाद विराट का बेहतरीन दौर शुरू हुआ और उनके रन बनाने के औसत में शानदार उछाल आया. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में 136.5, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 129, वर्ल्ड कप 2019 में 55.4, टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 34.0, एशिया कप 2022 में 92.0, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 98.7 और एशिया कप 2023 में 64.5 की औसत से रन बनाए.

अब विराट कोहली से भारतीय फैंस को 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन औसत के साथ टीम के लिए अहम मौको पर रन बनाने की उम्मीद होगी. विराट इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सीनियर प्लयेर होने वाले हैं. केवल वहीं एक हैं जो अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. 2011 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें : Rahul Dravid ने अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने को लेकर किया बड़ा इशारा, कही हैरान कर देने वाली बात

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हैं. कोहली 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे. इसके बाद कोहली का जलवा सीधे आईसीसी मेंन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को देखने के लिए मिलेगा. विराट कोहली टीम अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप समेत अब तक कुल 3 वनडे वर्ल्ड कप खेल लिए हैं. अब साल 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप उनके करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा. कोहली जहां एक ओर अहम मौकों पर रन बनाकर टीम को जीत दिलाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनका औसत भी बेहतरीन रहता है. तो हम आपको आज कोहली के बड़े टूर्नामेंट्स के बैटिंग औसत के बारे में बताने वाले हैं.

  • Virat Kohli's average in big tournaments:

    -WC 2011 - 35.3
    -AC 2012 - 119
    -WT20 12 - 46.3
    -CT 2013 - 58.7
    -AC 2014 - 63
    -WT20 14 - 106.3
    -WC 2015 - 50.8
    -AC 2016 - 76.5
    -WT20 16 - 136.5
    -CT 2017 - 129
    -WC 2019 - 55.4
    -WT20 21 - 34.0
    -AC 2022 - 92.0
    -WT20 22 - 98.7
    -AC 2023 - 64.5 pic.twitter.com/LXKJhk27yX

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली का वर्ल्ड कप में विराट प्रदर्शन
विराट कोहली का 2011 वनडे वर्ल्ड कप पहला वर्ल्ड कप था, जहां उन्होंने 9 पारियों में 35.3 की बेहतरीन औसत के साथ 282 रन बनाए. इसके बाद विराट ने 2011 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक 26 पारियां खेली हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1030 रन निकले हैं. विराट का वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर 103 रन है. अब एक बार फिर विराट भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने को बेताब होंगे.

बड़े टूर्नामेंट में विराट का औसत
विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में 35.3 की औसत से रन बनाए थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 46.3, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में 58.7, एशिया कप 2014 में 63, टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 106.3, वनडे वर्ल्ड कप 2015 में 50.8 और एशिया कप 2016 में 76.5 की औसत से रन बनाए. इसके बाद विराट का बेहतरीन दौर शुरू हुआ और उनके रन बनाने के औसत में शानदार उछाल आया. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में 136.5, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 129, वर्ल्ड कप 2019 में 55.4, टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 34.0, एशिया कप 2022 में 92.0, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 98.7 और एशिया कप 2023 में 64.5 की औसत से रन बनाए.

अब विराट कोहली से भारतीय फैंस को 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन औसत के साथ टीम के लिए अहम मौको पर रन बनाने की उम्मीद होगी. विराट इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सीनियर प्लयेर होने वाले हैं. केवल वहीं एक हैं जो अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. 2011 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें : Rahul Dravid ने अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने को लेकर किया बड़ा इशारा, कही हैरान कर देने वाली बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.