ETV Bharat / sports

Virat Kohli Bat Price: किस लकड़ी से बना है कोहली का इतना महंगा बल्ला ? - IND vs SL 3rd ODI

विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ दो शतक ठोके और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन, कोहली के बल्ले ने भी उनका बखूबी साथ निभाया है. आखिर किस लकड़ी से बनाया गया है किंग कोहली के बैट को जानते है.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दूसरा शतक लगाया. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी बार 400 रनों के आसपास का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं श्रीलंका को वर्ल्ड रिकॉर्ड 317 रनों से हरा दिया. यह वनडे इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. किंग कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 छक्के और 13 चौके उड़ाते हुए नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने दिग्गजों को पछाड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. कोहली जिस बैट से बल्लेबाजी करते हैं उसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. क्या आप जानते है कि विराट के बल्ले की कीमत कितनी है.

महानतम बल्लेबाजों में है शामिल
विराट कोहली जब अपने बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे होंगे तो श्रीलंका टीम के बल्लेबाज जरूर चेक करना चाहेंगे कि आखिर उनका बल्ला किस लकड़ी का बना हुआ है. इस तरह की चर्चा इससे पहले महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर के लिए की जाती थीं. लेकिन, किंग कोहली ने भी अब जो रफ्तार पकड़ी है उसकी वजह से उनके बल्ले की चर्चा भी होने लगी है. इससे पहले कोहली के फॉर्म में थोड़ी रुकावट जरूर देखने को मिली, लेकिन अब कोहली सही फॉर्म में आ गए हैं.

Virat Kohli Bat Price
विराट कोहली का बल्ला सबसे महंगा

कितना महंगा है विराट का बल्ला ?
अब विराट कोहली के फैंस जानना चाहते है कि वे जिस बल्ले से चौके और छक्के उड़ाते हैं वह कितना महंगा है. कोहली का बल्ला करीब 20 से 70 हजार रुपये तक का होता है. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के चलते कोहली के लिए खास बल्ले बनाए गए थे. MRF कंपनी ने उनके लिए Gold Wizard बनाया था, जो अंग्रेजी विलो लकड़ी से बनाया गया था. उसकी बैट की कीमत करीब 22 रुपये थी. बतादें, कोहली ज्यादातर MRF Grand Edition का बल्ला यूज करते हैं. जिस अंदाज में कोहली बल्ले से रन बरसा रहे हैं. अगर उनके बल्ले की बोली लगाई जाए तो हजारों के बल्ले आसानी से करोड़ों में बिक सकते हैं. इससे पहले डॉन ब्रैडमैन के बल्ले का ऑक्शन 2021 में हुआ था, जिसे 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

पढ़ें- Virat Kohli : 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीते, कही दिल को छूने वाली बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दूसरा शतक लगाया. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी बार 400 रनों के आसपास का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं श्रीलंका को वर्ल्ड रिकॉर्ड 317 रनों से हरा दिया. यह वनडे इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. किंग कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 छक्के और 13 चौके उड़ाते हुए नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने दिग्गजों को पछाड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. कोहली जिस बैट से बल्लेबाजी करते हैं उसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. क्या आप जानते है कि विराट के बल्ले की कीमत कितनी है.

महानतम बल्लेबाजों में है शामिल
विराट कोहली जब अपने बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे होंगे तो श्रीलंका टीम के बल्लेबाज जरूर चेक करना चाहेंगे कि आखिर उनका बल्ला किस लकड़ी का बना हुआ है. इस तरह की चर्चा इससे पहले महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर के लिए की जाती थीं. लेकिन, किंग कोहली ने भी अब जो रफ्तार पकड़ी है उसकी वजह से उनके बल्ले की चर्चा भी होने लगी है. इससे पहले कोहली के फॉर्म में थोड़ी रुकावट जरूर देखने को मिली, लेकिन अब कोहली सही फॉर्म में आ गए हैं.

Virat Kohli Bat Price
विराट कोहली का बल्ला सबसे महंगा

कितना महंगा है विराट का बल्ला ?
अब विराट कोहली के फैंस जानना चाहते है कि वे जिस बल्ले से चौके और छक्के उड़ाते हैं वह कितना महंगा है. कोहली का बल्ला करीब 20 से 70 हजार रुपये तक का होता है. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के चलते कोहली के लिए खास बल्ले बनाए गए थे. MRF कंपनी ने उनके लिए Gold Wizard बनाया था, जो अंग्रेजी विलो लकड़ी से बनाया गया था. उसकी बैट की कीमत करीब 22 रुपये थी. बतादें, कोहली ज्यादातर MRF Grand Edition का बल्ला यूज करते हैं. जिस अंदाज में कोहली बल्ले से रन बरसा रहे हैं. अगर उनके बल्ले की बोली लगाई जाए तो हजारों के बल्ले आसानी से करोड़ों में बिक सकते हैं. इससे पहले डॉन ब्रैडमैन के बल्ले का ऑक्शन 2021 में हुआ था, जिसे 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

पढ़ें- Virat Kohli : 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीते, कही दिल को छूने वाली बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.