नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका दूसरे दिन टी- ब्रेक के बाद तक 11 रन की बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम के पहली पारी में बनाए गए 245 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गिरा दिए थे. इसके बाद डीन एल्गर और जोर्जी के बीच साझेदारी पनप रही थी. तभी विराट ने ऐसा कुछ किया कि अगली ही गेंद पर विकेट गिर गई.
-
Virat Kohli bails change magic and wickets next.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- King Kohli...!!!! 🐐pic.twitter.com/1eb60K7iby
">Virat Kohli bails change magic and wickets next.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 27, 2023
- King Kohli...!!!! 🐐pic.twitter.com/1eb60K7ibyVirat Kohli bails change magic and wickets next.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 27, 2023
- King Kohli...!!!! 🐐pic.twitter.com/1eb60K7iby
दरअसल 29 वें ओवर की पांचवी गेंद पर जोर्जी ने बुमराह की गेंद पर चौका मारा. उसके बाद इतने गेंद बाउंड्री के पास आई तब तक कोहली ने विकेट स्टंप की गिल्लियों को बदल दिया. विराट ने बाई तरफ की गिल्ली को दाई और दाई तरफ की गिल्ली को बाई और कर दिया. उसके बाद अगली ही गेंद पर जोर्जी स्लिप में खड़े शुभमन गिल को कैच दे बैठे. सोशल मीडिया पर लोग इसको कोहली मैजिक बता रहे हैं.
बता दें कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी अफ्रीका को सामने टिक नहीं पाई. के एल राहुल के शतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. विराट कोहली खुद 38 रन बनाकर आउट हो गए थे. अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाड़ा ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए हैं.
टी ब्रेक के बाद अफ्रीका की बल्लेबाजी को लाइट ने बाधित किया तब तक अफ्रीका की टीम 5 विकेट खोकर 256 रन बना चुकी है. अफ्रीका की तरफ से शतक लगाने वाले डीन एल्गर 211 गेंदो में 140 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और प्रसिद्द कृष्णा ने एक विकेट हासिल की है.