ETV Bharat / sports

विराट कोहली और अनुष्का ने Covid-19 में मदद के लिए दो करोड़ रुपये दिए

कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है."

Virat and Anushka
Virat and Anushka
author img

By

Published : May 7, 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया है. उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है.

ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिए यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं.

कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है."

इसमें कहा गया है, "वे लोगों से धन जुटाने वाले मंच (क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अपनी तरह से दो करोड़ रुपये दान किए हैं."

  • Anushka and I have started a campaign on @ketto, to raise funds for Covid-19 relief, and we would be grateful for your support.

    Let’s all come together and help those around us in need of our support.

    I urge you all to join our movement.

    Link in Bio! 🙏#InThisTogether pic.twitter.com/RjpbOP2i4G

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह अभियान केटो पर सात दिन तक चलाया जाएगा. इससे जुटाई गई धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है.

कोहली ने कहा, "हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है. मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं."

मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, "हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है. हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके. हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे. हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे."

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया है. उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है.

ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिए यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं.

कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है."

इसमें कहा गया है, "वे लोगों से धन जुटाने वाले मंच (क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अपनी तरह से दो करोड़ रुपये दान किए हैं."

  • Anushka and I have started a campaign on @ketto, to raise funds for Covid-19 relief, and we would be grateful for your support.

    Let’s all come together and help those around us in need of our support.

    I urge you all to join our movement.

    Link in Bio! 🙏#InThisTogether pic.twitter.com/RjpbOP2i4G

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह अभियान केटो पर सात दिन तक चलाया जाएगा. इससे जुटाई गई धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है.

कोहली ने कहा, "हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है. मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं."

मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, "हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है. हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके. हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे. हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.