ETV Bharat / sports

Ashes Match: एक तरफ हाईवोल्टेज मैच, दूसरी तरफ 'प्यार का इजहार' - eng aus test

जहां एक तरफ गाबा मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हाईवोल्टेज सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ रही थीं. वहीं दूसरी ओर दो अलग-अलग देशों के सपोर्टर आपस में प्यार का इजहार कर रहे थे. फिलहाल, यह पूरी घटना लाइव टेलीकास्ट हो गई.

Love during ashes match  Ashes match  Ashes match VIDEO  Ashes  Aus vs Eng  AUS vs ENG 2021  AUS vs ENG Test  AUS vs ENG Test 2021  eng aus test  The Ashes 2021
Love during ashes match
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 12:29 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दौरान एक रोचक घटना कैमरे में कैद हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मैदान के बाहर इंग्लैंड के एक युवा क्रिकेट फैन ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में लड़के ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया.

प्रपोजल स्वीकार कर लड़की ने लड़के को गले लगा लिया. इसके बाद वह रिंग पहनते हुए भी दिखाई देती है. वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी. बता दें, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, मैच के दौरान एक अच्छा मोमेंट.

  • YES 🙌

    Massive shoutout to Rob Hale, he met Natalie back in 2017 during the last #Ashes with the Barmy Army!

    Congrats guys 🇦🇺🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    pic.twitter.com/iZsLTxSGAi

    — England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. गुरुवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 425 रन पर खत्म हुई. ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंद में 152 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की : डेविड वार्नर

वहीं, इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी 23 रन पर पहला झटका लग गया. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए रोरी बर्न्स दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो गए.

हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दौरान एक रोचक घटना कैमरे में कैद हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मैदान के बाहर इंग्लैंड के एक युवा क्रिकेट फैन ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में लड़के ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया.

प्रपोजल स्वीकार कर लड़की ने लड़के को गले लगा लिया. इसके बाद वह रिंग पहनते हुए भी दिखाई देती है. वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी. बता दें, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, मैच के दौरान एक अच्छा मोमेंट.

  • YES 🙌

    Massive shoutout to Rob Hale, he met Natalie back in 2017 during the last #Ashes with the Barmy Army!

    Congrats guys 🇦🇺🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    pic.twitter.com/iZsLTxSGAi

    — England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. गुरुवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 425 रन पर खत्म हुई. ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंद में 152 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की : डेविड वार्नर

वहीं, इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी 23 रन पर पहला झटका लग गया. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए रोरी बर्न्स दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.