ETV Bharat / sports

IND vs WI : लगातार दो टी20 में टीम इंडिया की हार, पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सुनाई खूब खरी खोटी - हार्दिक पांड्या

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लगातार दो टी20 में वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया को खूब खरी खोटी सुनाई है. प्रसाद ने भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या के कुछ फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं.

venkatesh prasad
वेंकटेश प्रसाद
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया अपनी गलतियों के कारण पांच मैच की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है.

टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने टीम के प्रयास को 'बहुत सामान्य' बताया और कहा कि टीम में जीत की भूख नजर नहीं आती.

  • Very very ordinary. No point in brushing it aside. After the 2007 T20 World Cup, IPL started and we haven’t won a T20 World Cup in 7 attempts since, making only 1 finals. The intensity and hunger to win needs to be far more .
    Yesterday after Yuzi took 2 wkts in the 16th, cont https://t.co/xNOfjqZJeG

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत औसतन रहा है. इसे नजरअंदाज करने का कोई मतलब नहीं है. 2007 टी20 विश्व कप के बाद, आईपीएल शुरू हुआ और हमने तब से 7 प्रयासों में टी20 विश्व कप नहीं जीता है. महज 1 बार फाइनल में जगह बनाई, क्योंकि टीम में अब जीतने की भूख और जज्बा नजर नहीं आता'.

इतना ही नहीं प्रसाद ने दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को अपने कोटे का अंतिम ओवर नहीं देने पर भारतीय कप्तान की रणनीति पर भी सवाल उठाए.

इस ट्वीट में उन्होंने आगे मैच की बात करते हुए कहा, 'युजी ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए और भारत को खेल में वापस ला दिया. तब वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खो दिए थे. इसके बाद उन्हें 9वें और 10वें बल्लेबाज के सामने अपना आखिरी ओवर करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वींडिज बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों का आसानी से सामना किया और मैच अपने नाम किया. आपको ऐसे समय किताबी ज्ञान नहीं बल्कि दिमाग से चलना चाहिए'.

  • And Yuzi got India back into the game in what was his third over and West Indies 8th down and he didn’t bowl again and No 9 and 10 for WI found the pacers easy to handle. Should be smarter at these moments then just doing textbook stuff.

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्दिक के फैसले पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि वेस्टइंडीज को 24 गेंद में 24 रन की दरकार थी. 16वें ओवर में चहल ने टीम इंडिया की मैच में दमदार वापसी कराई. चहल की गेंद काफी घूम रही थी और उनका एक ओवर बाकी था. लेकिन पांड्या ने उनसे 18वां ओवर नहीं कराया और तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया. पांड्या का यह फैसला गलत साबित हुआ, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया अपनी गलतियों के कारण पांच मैच की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है.

टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने टीम के प्रयास को 'बहुत सामान्य' बताया और कहा कि टीम में जीत की भूख नजर नहीं आती.

  • Very very ordinary. No point in brushing it aside. After the 2007 T20 World Cup, IPL started and we haven’t won a T20 World Cup in 7 attempts since, making only 1 finals. The intensity and hunger to win needs to be far more .
    Yesterday after Yuzi took 2 wkts in the 16th, cont https://t.co/xNOfjqZJeG

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत औसतन रहा है. इसे नजरअंदाज करने का कोई मतलब नहीं है. 2007 टी20 विश्व कप के बाद, आईपीएल शुरू हुआ और हमने तब से 7 प्रयासों में टी20 विश्व कप नहीं जीता है. महज 1 बार फाइनल में जगह बनाई, क्योंकि टीम में अब जीतने की भूख और जज्बा नजर नहीं आता'.

इतना ही नहीं प्रसाद ने दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को अपने कोटे का अंतिम ओवर नहीं देने पर भारतीय कप्तान की रणनीति पर भी सवाल उठाए.

इस ट्वीट में उन्होंने आगे मैच की बात करते हुए कहा, 'युजी ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए और भारत को खेल में वापस ला दिया. तब वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खो दिए थे. इसके बाद उन्हें 9वें और 10वें बल्लेबाज के सामने अपना आखिरी ओवर करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वींडिज बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों का आसानी से सामना किया और मैच अपने नाम किया. आपको ऐसे समय किताबी ज्ञान नहीं बल्कि दिमाग से चलना चाहिए'.

  • And Yuzi got India back into the game in what was his third over and West Indies 8th down and he didn’t bowl again and No 9 and 10 for WI found the pacers easy to handle. Should be smarter at these moments then just doing textbook stuff.

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्दिक के फैसले पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि वेस्टइंडीज को 24 गेंद में 24 रन की दरकार थी. 16वें ओवर में चहल ने टीम इंडिया की मैच में दमदार वापसी कराई. चहल की गेंद काफी घूम रही थी और उनका एक ओवर बाकी था. लेकिन पांड्या ने उनसे 18वां ओवर नहीं कराया और तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया. पांड्या का यह फैसला गलत साबित हुआ, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.