दुबई (यूएई): भारत ने यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. भारत की टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से करारी शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से दो विकेट से हार मिली थी. तीन मैचों के बाद भारत के ग्रुप-ए में अब छह अंक हो गए हैं.
बता दें, अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 65, राज बावा ने 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन और कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाए.
-
A 4-wicket win over Afghanistan U19 has ensured India U19’s qualification for the semi-final of #U19AsiaCup to be played on Thursday.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details - https://t.co/dJGeSLsmuF
📸 - ACC pic.twitter.com/wiRagZf79M
">A 4-wicket win over Afghanistan U19 has ensured India U19’s qualification for the semi-final of #U19AsiaCup to be played on Thursday.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
Details - https://t.co/dJGeSLsmuF
📸 - ACC pic.twitter.com/wiRagZf79MA 4-wicket win over Afghanistan U19 has ensured India U19’s qualification for the semi-final of #U19AsiaCup to be played on Thursday.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
Details - https://t.co/dJGeSLsmuF
📸 - ACC pic.twitter.com/wiRagZf79M
उनके अलावा ए रघुवंशी ने 47 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35, शेख रशीद ने छह, आराध्य यादव ने 12 और कौशल ताम्बे ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test: बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल रद्द
बताते चलें, अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया. टीम के लिए एजाज अहमद अहमदजाई ने 68 गेंदों पर एक चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान सुलेमान सैफी ने 73 और अल्लाह नूर ने 26 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद इशाक ने 19 और खैबर वली ने 12 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 20 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से राजवर्धन, राज बाजवा, विक्की और कौशल ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने को लेकर शास्त्री ने दिया बयान
'पाक' भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान ने कप्तान कासिम अकरम के ऑलराउंड प्रदर्शन (50 रन, 52 रन पर तीन विकेट) की बदौलत अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 219 रन बनाए, जबकि यूएई 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सका.
(एएनआई)
यह भी पढ़ें: Ind vs SA: KL राहुल ने कहा- मैं पारी में नॉट आउट रहने से बहुत खुश हूं