ETV Bharat / sports

IPL से हटे अंपायर नितिन मेनन, ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रीफेल भी जल्द होना चाहते हैं रवाना - नितिन मेनन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, "हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वो अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं."

Umpire Nitin menon left the IPL bio bubble
Umpire Nitin menon left the IPL bio bubble
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन अपने परिवार में कोविड-19 के दो मामले आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल के स्वदेश लौटने के प्रयास असफल रहे क्योंकि उनके देश ने भारत के साथ हवाई यात्रा निलंबित कर रखी है.

पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के बायो बबल से बाहर निकलने का फैसला किया.

मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग के लिए काफी सराहना हुई थी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, "हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वो अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं."

रीफेल के मामले में ऑस्ट्रेलिया के भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध आड़े आए जिससे वो जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर नहीं निकल सके. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि वो बायो बबल से बाहर निकल गए हैं.

रीफेल ने अहमदाबाद में अपने होटल से कुछ समाचार पत्रों से बातचीत में कहा था कि, "मैंने कोशिश की लेकिन मैं एक ऑस्ट्रेलियाई के रूप में दोहा के रास्ते नहीं जा पाया."

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने कहा, "उन्होंने वो रास्ता बंद कर दिया. मैं जानता हूं कि कुछ लोग उस रास्ते स्वदेश लौटे थे लेकिन इसे बंद कर दिया गया है और इसलिए मुझे यहां रुकना पड़ रहा है. मैंने भी कल बाहर निकलने का फैसला किया था, लेकिन मुझे इसे रद करना पड़ा."

रीफेल अब 30 मई को टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद ही स्वदेश लौट पाएंगे.

उन्होंने कहा, "मैं 10 मिनट के अंदर बायो बबल से बाहर निकलने वाला था, इसलिए मैं भाग्यशाली रहा."

मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था.

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे.

BCCI ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं.

बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है.

नई दिल्ली: भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन अपने परिवार में कोविड-19 के दो मामले आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल के स्वदेश लौटने के प्रयास असफल रहे क्योंकि उनके देश ने भारत के साथ हवाई यात्रा निलंबित कर रखी है.

पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के बायो बबल से बाहर निकलने का फैसला किया.

मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग के लिए काफी सराहना हुई थी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, "हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वो अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं."

रीफेल के मामले में ऑस्ट्रेलिया के भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध आड़े आए जिससे वो जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर नहीं निकल सके. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि वो बायो बबल से बाहर निकल गए हैं.

रीफेल ने अहमदाबाद में अपने होटल से कुछ समाचार पत्रों से बातचीत में कहा था कि, "मैंने कोशिश की लेकिन मैं एक ऑस्ट्रेलियाई के रूप में दोहा के रास्ते नहीं जा पाया."

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने कहा, "उन्होंने वो रास्ता बंद कर दिया. मैं जानता हूं कि कुछ लोग उस रास्ते स्वदेश लौटे थे लेकिन इसे बंद कर दिया गया है और इसलिए मुझे यहां रुकना पड़ रहा है. मैंने भी कल बाहर निकलने का फैसला किया था, लेकिन मुझे इसे रद करना पड़ा."

रीफेल अब 30 मई को टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद ही स्वदेश लौट पाएंगे.

उन्होंने कहा, "मैं 10 मिनट के अंदर बायो बबल से बाहर निकलने वाला था, इसलिए मैं भाग्यशाली रहा."

मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था.

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे.

BCCI ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं.

बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.