ETV Bharat / sports

UAE vs Nepal : यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने रचा इतिहास, पुरुषों के वनडे में चौथा सबसे तेज शतक लगाया

संयुक्त अरब अमीरात के बाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान ने इतिहास रच दिया है. 41 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने वाले आसिफ पुरुष वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथे सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

asif khan
आसिफ खान
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली : नेपाल के कीर्तिपुर में खेली जा रही आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में संयुक्त अरब अमीरात के बाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान ने इतिहास रच दिया है. संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में आसिप खान ने पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाया. आसिफ ने केवल 41 गेंदों का सामने करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिससे यूएई ने नेपाल के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मुकाबले में यूएई को 310/6 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की.

38वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे यूएई के बाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान शुरू से ही पूरे प्रवाह में थे. उन्होंने वृत्य अरविंद से बदलाव लिया, जो शानदार ढंग से यूएई की पारी की अगुवाई कर रहे थे. नेपाल के गेंदबाजों का काम आसान करते हुए आसिफ ने अपनी पारी में 11 छक्के और चार चौके लगाए. नेपाल जो संयुक्त अरब अमीरात को एक कम कुल स्कोर तक सीमित करने की उम्मीद कर रहा था, उसे अपने अनुशासित गेंदबाजी प्रयासों को एक उग्र आसिफ के खिलाफ पूर्ववत देखना पड़ा, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने नेपाल की टीम को 311 रनों का लक्ष्य दिया.

नेपाल के खिलाफ खेली गई अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के सहारे आसिफ खान ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया. 41 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने वाले आसिफ खान अब पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में चौथे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो केवल एबी डिविलियर्स, कोरी एंडरसन और शाहिद अफरीदी से पीछे हैं.

वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी

S. No.खिलाड़ीगेंदविपक्षी टीम
1.एबी डिविलियर्स 31वेस्टइंडीज
2.कोरी एंडरसन36वेस्टइंडीज
3.शाहिद अफरीदी37श्रीलंका
4.आसिफ खान41नेपाल
5.मार्क बाउचर44जिम्बाब्वे

ये भी पढ़ें - IND vs AUS odi Series : शुक्रवार को खेला जायेगा पहला मैच, विश्व कप की तैयारी को लेकर दोनों टीमें करेंगी प्रयोग

नई दिल्ली : नेपाल के कीर्तिपुर में खेली जा रही आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में संयुक्त अरब अमीरात के बाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान ने इतिहास रच दिया है. संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में आसिप खान ने पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाया. आसिफ ने केवल 41 गेंदों का सामने करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिससे यूएई ने नेपाल के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मुकाबले में यूएई को 310/6 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की.

38वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे यूएई के बाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ खान शुरू से ही पूरे प्रवाह में थे. उन्होंने वृत्य अरविंद से बदलाव लिया, जो शानदार ढंग से यूएई की पारी की अगुवाई कर रहे थे. नेपाल के गेंदबाजों का काम आसान करते हुए आसिफ ने अपनी पारी में 11 छक्के और चार चौके लगाए. नेपाल जो संयुक्त अरब अमीरात को एक कम कुल स्कोर तक सीमित करने की उम्मीद कर रहा था, उसे अपने अनुशासित गेंदबाजी प्रयासों को एक उग्र आसिफ के खिलाफ पूर्ववत देखना पड़ा, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने नेपाल की टीम को 311 रनों का लक्ष्य दिया.

नेपाल के खिलाफ खेली गई अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के सहारे आसिफ खान ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया. 41 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने वाले आसिफ खान अब पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में चौथे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो केवल एबी डिविलियर्स, कोरी एंडरसन और शाहिद अफरीदी से पीछे हैं.

वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी

S. No.खिलाड़ीगेंदविपक्षी टीम
1.एबी डिविलियर्स 31वेस्टइंडीज
2.कोरी एंडरसन36वेस्टइंडीज
3.शाहिद अफरीदी37श्रीलंका
4.आसिफ खान41नेपाल
5.मार्क बाउचर44जिम्बाब्वे

ये भी पढ़ें - IND vs AUS odi Series : शुक्रवार को खेला जायेगा पहला मैच, विश्व कप की तैयारी को लेकर दोनों टीमें करेंगी प्रयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.