साउथम्पटन: पूर्व अंतरराष्ट्रीय कप्तानों का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच में दो विपरीत शैली के कप्तानों के बीच मुकाबला होगा.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, "विलियम्सन काफी रिजर्व हैं और शानदार खिलाड़ी हैं. वो स्मार्ट और रणनीतिज्ञ हैं. कोहली उत्साही हैं और सामने से नेतृत्व करते हैं. विलियम्सन और कोहली खिलाड़ी के तौर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी बड़े मुकाबले में किस तरह खुद को मैनेज करते हैं."
उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से इंग्लैंड के वातावरण में न्यूजीलैंड बेहतर करेगा."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा, "मैं दो अलग कप्तानों के बीच मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हूं."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान इयान चैपल ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को कप्तानी करते देख पाएंगे. विलियम्सन प्रभावशाली बल्लेबाज हैं जबकि कोहली तेजतर्रार खिलाड़ी हैं."
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम को उनके क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक बताया.