ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड बोर्ड ने बोल्ट के साथ खत्म किया करार, अब संन्यास लेने की तैयारी में - खेल समाचार

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) से एक चौंकाने वाली खबर आई है. कीवी तेज गेंदबाज 33 साल के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल करार से मुक्त कर दिया है.

New Zealand Cricket Board  Trent Boult  central contract  Trent Boult retire soon  Sports News  Cricket News  ट्रेंट बोल्ट  ट्रेंट बोल्ट संन्यास  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
New Zealand Cricket Board Trent Boult central contract Trent Boult retire soon Sports News Cricket News ट्रेंट बोल्ट ट्रेंट बोल्ट संन्यास खेल समाचार क्रिकेट न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:37 PM IST

वेलिंगटन: क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज और वनडे में अभी नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज ट्रेंट बोल्ट शायद अब संन्यास लेने का मन बना रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का फैसला 33 साल के ट्रेंट बोल्ट का ही रहा है. इस पर न्यूजीलैंड बोर्ड ने सहमति बनाई. मगर यहां फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि बोल्ट ने संन्यास लेने जैसी बातों से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह सब परिवार के साथ समय बिताने और दुनियाभर में क्रिकेट लीग खेलने के लिए किया है. 12 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के लिए मोहम्मद शमी का न होना, सही या गलत?

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, वास्तव में यह फैसला मेरे लिए बेहद मुश्किल था, मेरा सपोर्ट करने के लिए बोर्ड का धन्यवाद. देश के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था, 12 साल देश के लिए खेलने पर गर्व है. मेरा यह फैसला पूरी तरह से पत्नी गर्ट और तीन लड़कों के लिए रहा. परिवार मेरे लिए हमेशा एक प्रेरणा रहा है, मैं क्रिकेट के बाद उन्हें प्राथमिकता देकर बेहतर महसूस करता हूं.

संन्यास का मन बना चुके बोल्ट...

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले के बाद फैन्स से कहा है कि इसका मतलब गलत नहीं लें. यह फैसला उनके करियर का अंत नहीं है, साथ ही न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा कि सेलेक्शन में उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कॉन्ट्रैक्ट में हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा सकते हैं, बोल्ट ने अप्रत्यक्ष रूप से कुछ समय का ब्रेक लिया है या फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं.

वेलिंगटन: क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज और वनडे में अभी नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज ट्रेंट बोल्ट शायद अब संन्यास लेने का मन बना रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का फैसला 33 साल के ट्रेंट बोल्ट का ही रहा है. इस पर न्यूजीलैंड बोर्ड ने सहमति बनाई. मगर यहां फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि बोल्ट ने संन्यास लेने जैसी बातों से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह सब परिवार के साथ समय बिताने और दुनियाभर में क्रिकेट लीग खेलने के लिए किया है. 12 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के लिए मोहम्मद शमी का न होना, सही या गलत?

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, वास्तव में यह फैसला मेरे लिए बेहद मुश्किल था, मेरा सपोर्ट करने के लिए बोर्ड का धन्यवाद. देश के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था, 12 साल देश के लिए खेलने पर गर्व है. मेरा यह फैसला पूरी तरह से पत्नी गर्ट और तीन लड़कों के लिए रहा. परिवार मेरे लिए हमेशा एक प्रेरणा रहा है, मैं क्रिकेट के बाद उन्हें प्राथमिकता देकर बेहतर महसूस करता हूं.

संन्यास का मन बना चुके बोल्ट...

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले के बाद फैन्स से कहा है कि इसका मतलब गलत नहीं लें. यह फैसला उनके करियर का अंत नहीं है, साथ ही न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा कि सेलेक्शन में उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कॉन्ट्रैक्ट में हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा सकते हैं, बोल्ट ने अप्रत्यक्ष रूप से कुछ समय का ब्रेक लिया है या फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.