नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर की माने तो आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाली कुछ टीमों की लॉटरी लगने वाली है. उन्हें सीधे 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मिलने वाली है. बता दें कि ये टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग स्टेज की सामाप्ति के बाद रैंकिंग के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिपाई करेंगी. विश्व कप 2023 की टॉप 7 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा.
-
The ICC has confirmed that the top seven sides at the end of the #CWC23 group stage will qualify for the 2025 Champions Trophy, along with hosts Pakistan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👉 https://t.co/UhoueH5f5L pic.twitter.com/1FtLIL24Jy
">The ICC has confirmed that the top seven sides at the end of the #CWC23 group stage will qualify for the 2025 Champions Trophy, along with hosts Pakistan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2023
👉 https://t.co/UhoueH5f5L pic.twitter.com/1FtLIL24JyThe ICC has confirmed that the top seven sides at the end of the #CWC23 group stage will qualify for the 2025 Champions Trophy, along with hosts Pakistan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2023
👉 https://t.co/UhoueH5f5L pic.twitter.com/1FtLIL24Jy
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों में पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मेजबान होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह दी जाएगी. ये 2021 में ही आईसीसी बोर्ड की ओर से तय कर दिया गया था. पाकिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में किस पायदान पर रहती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों में बतौर होस्ट नेशन शामिल होगी.
आईसीसी वनडे विश्व कप की टॉप 7 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने की खबर से कई क्रिकेट बोर्ड को निराशा हाथ लगी है. इनमें वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे क्रिकेट बोर्ड शामिल हैं. क्योंकि ये वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ये अपने आप में ही इनके लिए निराशाजनक बात है.
उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसे मजबूत टीमें भी नजर नहीं आएंगे. क्योंकि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम 10वें स्थान पर है तो वहीं बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर मौजूद हैं. अगर ये दोनों टीमों टॉप 7 टीमें में विश्व कप 2023 की लीग स्टेज के बाद जगह नहीं बना पाईं तो इनका भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय है. चैंपियन ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं. इस दौरान 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे.