नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में सिर्फ 5 दिन बचे हैं. उससे पहले सभी टीमें अपने दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी. फैंस को विश्व कप 2023 में भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें है. 1975 में शुरू हुए विश्वकप में भारतीय टीम अब तक दो बार विजेता बनी है. पहला विश्व कप 1983 में कपिल देव की अगुआई में जीता था तो वहीं, दूसरा विश्व कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीता था. आइए आज हम आपको विश्व कप इतिहास के शीर्ष पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं
क्रिकेट विश्व कप इतिहास में टॉप 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर
विश्व कप इतिहास के शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शीर्ष पर है. सचिन तेंदुलकर 1992 से 2011 तक क्रिकेट विश्व टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 45 विश्व कप मैचों में भाग लिया जिसमें उनको 44 मैचों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. 44 पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने विश्व कप मैचों में 88 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक 15 अर्धशतक जमाए हैं. जिसमें वह दो बार 0 रन पर आउट हुए हैं, तेंदुलकर का विश्व कप में उच्चतम स्कोर 154 रन है. - रिकी पोंटिंग
विश्व कप के इतिहास में टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में मास्टर ब्लास्टर के बाद रिकी पोंटिंग का नाम आता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 1996 से 2011 के विश्व कप मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 46 मैचों की 42 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 42 पारियों में उन्होंने 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए है. इस दौरान रिकी पोंटिंग ने 5 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. रिकी पोंटिंग विश्व कप में 1 बार 0 पर आउट हुए है. विश्व कप में रिकी पोंटिंग के एक पारी में उच्चतम स्कोर 140 रन हैं. - कुमार संगकारा
क्रिकेट विश्व कप के शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम आता है. उन्होंने 2003 से 2015 तक क्रिकेट विश्व कप खेला है. इस दौरान उन्होंने 37 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 35 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. कुमार संगकारा ने 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए हैं. संगकारा ने विश्व कप में पांच शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं इस दौरान वह एक बार 0 रन पर भी आउट हुए हैं. संगकारा का विश्व कप मैचों में उच्चतम स्कोर 124 रन है. - ब्रायन लारा
विश्व कप के टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में चौथा नाम वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का है. उन्होने 1992 से 2007 तक विश्वकप में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 34 मैच खेलें है जिसमें उन्हें 33 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. लारा ने 42.34 की औसत से 1225 रन बनाए हैं. ब्रायन लारा ने विश्व कप में दो शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं. जिसमें एक बार वह 0 रन पर भी आउट हुए हैं. ब्रायन लारा का उच्चतम स्कोर 116 रन है - एबी डिविलियर्स
विश्व कप के टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में पांचवा नाम है साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में मशहूर एबी डिविलियर्स का है जिन्होंने 2007 से 2015 तक विश्व कप में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए है. एबी डिविलियर्स ने विश्व कप में चार शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं. इस दौरान एबी डिविलियर्स 4 बार 0 रन पर आउट हुए हैं. डिविलियर्स का विश्व कप में उच्चतम स्कोर 162 रन है.