नई दिल्ली : आज वह दिन है जब भारतीय क्रिकेट का स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन हुआ था. विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ आज के सबसे कुशल क्रिकेटरों के आदर्श के रूप में जानें जाते हैं. आइए भारतीय क्रिकेट के इस खिलाड़ी के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए विराट के बनाए गए 5 अविश्वसनीय रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं.
सबसे तेज़ 13,000 वनडे रन
विराट कोहली ने निरंतरता और तेज गति से रन बनाने की क्षमता से उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 13,000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड है, जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए नए मानक स्थापित किए हैं. उन्होंने 8000 रन बनाने के लिए सिर्फ 175 पारियां खेली थी. साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था. अफ्रीका के हाशिम अमला 176 पारियों में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे.
सफल वनडे रन चेज में सर्वाधिक शतक
कोहली चेजमास्टर के नाम से भी मशहूर है. वनडे में लक्ष्य का पीछा करने की कोहली की क्षमता शानदार है. उन्होंने वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन चेज करते हुए शतक बनाए हैं. विराट कोहली के अंदर दबाव झेलने और उसमें निखरने की क्षमता सबसे ज्यादा है.
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक दोहरे शतक
विराट कोहली का नेतृत्व कौशल वनडे में उनकी बल्लेबाजी क्षमता तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक दोहरे शतक (200 या अधिक रन) का रिकॉर्ड है. उन्होंने कप्तान को तौर पर 7 बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक जमाए हैं.
एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी विराट कोहली का जलवा अलग ही रहा है. उनके नाम एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 2016 में, उन्होंने केवल 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी अभी तक बराबरी नहीं हुई है.
सबसे तेज 70 अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली के नाम सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक हैं. विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 70 शतक बनाने की अपनी असाधारण उपलब्धि के साथ शीर्ष पर हैं. उन्होंने कम मैचों में ही सबसे तेज 70 शतक पूरे किए. कोहली ने 439 मैचों में ऐसा कारनामा किया है. इससे पहले पोंटिंग ने 70 शतक बनाने के लिए 649 पारियां खेली थी.