डबलिन : भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे फारमेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्ट होने के बाद बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने सेलेक्शन पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे उनका सपना सच होने जा रहा है. एक ही साल या यूं कहे कि एक महीने के भीतर T20 और एक दिवसीय मैच में पदार्पण करने का मौका पाना एक बड़ी बात है. टीम इंडिया ने यह मौका दिया है और वह इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए वह अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए और मेहनत करने की कोशिश कर रहे हैं.
तिलक वर्मा ने सेलेक्शन के बाद बीसीसीआई के एक वीडियो में कहा कि जब से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया है, तब से वह रोहित शर्मा के संपर्क में हैं और रोहित शर्मा हमेशा उनको मोटिवेट किया करते हैं. जिसकी वजह से लगातार उनके प्रदर्शन में निखार आ रहा है.
तिलक वर्मा ने कहा कि जब वे निराश होते हैं या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वह सीधे रोहित शर्मा के पास जाकर बात करते हैं. रोहित ने उनको इस बात की आजादी दे रखी है कि वह कभी भी उनसे बात कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में उनकी मदद करते हुए उनके खेल को निखारने में मदद की थी.
तिलक वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस बात की कल्पना नहीं की थी कि उनका वनडे डेब्यू सीधे एशिया कप जैसी प्रतियोगिता में होगा. यह सपना सच होने जैसा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के लिए उनको सेलेक्ट करके एक बड़ा मौका दिया है. वह टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
तिलक वर्मा ने कहा कि वह टी20 के बाद तत्काल एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में खेलने का मौका पाकर बेहद खुश हैं और इस मौके को वह भुनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.