नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. वैसे तो भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है लेकिन, तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के सभी स्टार प्लेयर खेलने वाले है. अब भारतीय टीम का लक्ष्य सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने का होगा. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में गुरुवार को तीसरा और आखिरी मैच 1.30 बजे से खेला जाएगा.
-
All geared up for the third and final ODI in Rajkot 💪#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lUpsUNYimz
— BCCI (@BCCI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All geared up for the third and final ODI in Rajkot 💪#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lUpsUNYimz
— BCCI (@BCCI) September 26, 2023All geared up for the third and final ODI in Rajkot 💪#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lUpsUNYimz
— BCCI (@BCCI) September 26, 2023
ये स्टार प्लेयर करेंगे वापसी
-
Mohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Indore ✅#TeamIndia arrive ✈️ for the third and the final ODI in Rajkot 👌#INDvAUS pic.twitter.com/pIrDvPFNyB
">Mohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023
Indore ✅#TeamIndia arrive ✈️ for the third and the final ODI in Rajkot 👌#INDvAUS pic.twitter.com/pIrDvPFNyBMohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023
Indore ✅#TeamIndia arrive ✈️ for the third and the final ODI in Rajkot 👌#INDvAUS pic.twitter.com/pIrDvPFNyB
मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी
भारत के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल भी खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के दोनो स्टार खिलाड़ी पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे. इन दोनो खिलाड़ियो के टीम में आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूर मजबूती मिलेगी. साथ ही कंगारु टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बुधवार 27 सितंबर को राजकोट में हल्की बादल छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना केवल 6 प्रतिशत है उम्मीद है. हल्की मध्यम बारिश हो सकती है, मैच में ज्यादा बारिश नहीं होगी और दर्शक पूरे मैच का लुल्फ उठा पाएंगे. तापमान की बात करें तो उच्चतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
खंडेरी स्टेडियम में पिच को बल्लेबाजी के लिए मददगार माना गया है. इस पिच पर गेंदबाजों को पूरे मैच में ज्यादा मदद नहीं मिलती है. शुरुआत में नई गेंद के साथ थोड़ी मदद जरूर मिलती है पुरानी गेंद होने के साथ स्पिनरों की गेंद टर्न होने लगती है. खंडेरी स्टेडियम की इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 310 से 320 है.
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया : 1 मिशेल मार्श, 2 डेविड वार्नर, 3 स्टीव स्मिथ, 4 मार्नस लाबुशेन, 5 एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मिशेल स्टार्क, 9 पैट कमिंस (कप्तान), 10 एडम ज़म्पा , 11 जोश हेज़लवुड