नई दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट 146 साल का हो गया है. 15 मार्च 1877 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन ने टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद का सामना किया था. बैनरमैन ने ही पहला टेस्ट शतक लगाया था. उन्होंने 165 रनों की इनिंग खेली थी. इंग्लैंड के एलन हिल ने पहली विकेट ली थी.
सबसे कम गेंदों पर आउट होने का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के नाम सबसे कम गेंदों पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम 12.3 ओवर में 30 रन पर ढेर हो गई थी. सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए हैं. लॉर्डस में अब तक 143 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
सचिन के नाम हैं कईं रिकॉर्ड दर्ज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 15921 रन जड़े हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच खेलने की भी डबल सेंचुरी लगाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमेन के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का कारनामा दर्ज है. ब्रैडमेन ने ही 2 तीहरे शतक जड़ने का इतिहार रचा था.
बेन स्टोक्स ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 109 छक्के लगाए थे. वहीं सचिन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 2025 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वेस्टइंडीज के ब्रॉयन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में चौहरा शतक लगाया था. वो टेस्ट में 400 रन नाबाद बनाने वाले टॉप स्कोरर हैं. इंग्लैंड के लेन हटन ने टेस्ट में सबसे लंबी पारी खेली है. हटन ने 847 बॉलों का सामना एक टेस्ट में किया था.
जैक्स कैलिस चुने गए ज्यादा बार POTM
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 107 बार नॉटआउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श सबसे अधिक डक पर आउट हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम 23 बार POTM ( प्लेयर ऑफ द मैच ) रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. गैरी सॉबर्स टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 93 टेस्ट मैचों में 8032 रन बनाए हैं और 235 विकेट लिये हैं. टेस्ट क्रिकेट के 94 साल बाद साल 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. साल 2004 में क्रिकेट का छोटा प्रारुप टी 20 अस्तित्व में आया.
मुरलीधरन के नाम भी दर्ज हैं कईं रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने 800 विकेट झटके हैं. श्रीलंका के इस क्रिकेटर ने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट चटकाए हैं. मुरली ने 167 खिलाड़ियों को बोल्ड किया है. भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 156 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट किया है.
इसे भी पढ़ें- Ball Used in International Cricket : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले इस गेंद से प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया