ETV Bharat / sports

IND vs AUS Nagpur Test: जडेजा पर लगे आरोपों पर टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दिया जवाब, बताया पूरा मामला - रवींद्र जडेजा पर आरोप

रवींद्र जडेजा पर लगे आरोपों पर टीम इंडिया ने मैच रेफरी को जवाब दिया है. इसके साथ ही सवाल उठाने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और विदेशी पूर्व क्रिकेटरों को भी जवाब दे दिया है.

Team India responded to the allegations against Jadeja
जडेजा पर लगे आरोपों पर टीम इंडिया ने दिया जवाब
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:31 PM IST

नागपुरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के नागपुर मैच में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व विदेशी क्रिकेटरों द्वारा भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाने के मामले पर टीम इंडिया ने सफाई दी है. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक, टीम इंडिया ने आईसीसी के मैच रेफरी को जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया कि जडेजा ने अपने हाथ की उंगलियों पर दर्द से राहत के लिए मरहम लगाया था. हालांकि, यह भी जानकारी मिली है कि ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक वीडियो जरूर जारी किया था.

ये है पूरा मामला
9 फरवरी से शुरू हुआ नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन इंडिया के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 177 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जबकि अश्विन ने 3, सिराज और शमी ने 1-1 विकेट लिया. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मेट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और टॉड मर्फी को आउट किया. इस बीच टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने मैच का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज मोहम्मद सिराज से कुछ लेते हैं और अपनी उंगलियों पर लगाते हैं.

बस इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. वीडियो के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा, 'वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा'. वीडियो को लेकर विदेशी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया मीडिया मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने की लगातार कोशिश करती रही. वह रवींद्र जडेजा पर बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की साजिश रचते रहे. हालांकि देर रात तक टीम इंडिया की ओर से मामले पर कोई जवाब नहीं आया था. लेकिन आज टीम इंडिया ने आईसीसी मैच रेफरी को जवाब देकर विरोधियों को जवाब दे दिया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: विदेशी खिलाड़ियों ने जडेजा पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

नागपुरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के नागपुर मैच में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व विदेशी क्रिकेटरों द्वारा भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाने के मामले पर टीम इंडिया ने सफाई दी है. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक, टीम इंडिया ने आईसीसी के मैच रेफरी को जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया कि जडेजा ने अपने हाथ की उंगलियों पर दर्द से राहत के लिए मरहम लगाया था. हालांकि, यह भी जानकारी मिली है कि ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक वीडियो जरूर जारी किया था.

ये है पूरा मामला
9 फरवरी से शुरू हुआ नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन इंडिया के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 177 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जबकि अश्विन ने 3, सिराज और शमी ने 1-1 विकेट लिया. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मेट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और टॉड मर्फी को आउट किया. इस बीच टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने मैच का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज मोहम्मद सिराज से कुछ लेते हैं और अपनी उंगलियों पर लगाते हैं.

बस इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. वीडियो के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा, 'वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा'. वीडियो को लेकर विदेशी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया मीडिया मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने की लगातार कोशिश करती रही. वह रवींद्र जडेजा पर बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की साजिश रचते रहे. हालांकि देर रात तक टीम इंडिया की ओर से मामले पर कोई जवाब नहीं आया था. लेकिन आज टीम इंडिया ने आईसीसी मैच रेफरी को जवाब देकर विरोधियों को जवाब दे दिया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: विदेशी खिलाड़ियों ने जडेजा पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.