ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20I से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे ऋषभ पंत - virat kohli

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को बेंगलुरु में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस दौरान मैदान पर पहुंचे.

virat kohli and rishabh pant
विराट कोहली और ऋषभ पंत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 7:52 PM IST

बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले मंगलवार शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचकर जमकर पसीना बहाया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने उतरे, जिन्होंने 14 महीने के लंबे समय के बाद टी20I क्रिकेट में वापसी की है. विराट को इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी रास आता है, उनके आंकड़े यह बयां करते हैं.

क्लीन स्वीप पर भारत की नजर
टीम इंडिया की नजर मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है और पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल की. अब टीम इंडिया को बेंगलुरु में खेलना है, जहां उसका रिकॉर्ड बेहद शानदार है, और भारतीय टीम को इस मैदान पर हराना किसी टीम के लिए आसान काम नहीं है.

प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे ऋषभ पंत
टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पहुंचे. पंत इस दौरान विराट कोहली के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आए. याद दिला दें कि दिसम्बर 2022 में भीषण सड़क हादसे के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, अब वो रिकवर कर चुके हैं और उनके आगामी आईपीएल सीजन में खेलने की उम्मीद है. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उन्हें पिछले महीने हुए आईपीएल ऑक्शन में भी देखा गया था.

क्या प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव ?
1 जून से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. खिलाड़ियों को परखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग-11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. संजू सैमसन और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है, जो पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे थे.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले मंगलवार शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचकर जमकर पसीना बहाया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने उतरे, जिन्होंने 14 महीने के लंबे समय के बाद टी20I क्रिकेट में वापसी की है. विराट को इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी रास आता है, उनके आंकड़े यह बयां करते हैं.

क्लीन स्वीप पर भारत की नजर
टीम इंडिया की नजर मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है और पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल की. अब टीम इंडिया को बेंगलुरु में खेलना है, जहां उसका रिकॉर्ड बेहद शानदार है, और भारतीय टीम को इस मैदान पर हराना किसी टीम के लिए आसान काम नहीं है.

प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे ऋषभ पंत
टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पहुंचे. पंत इस दौरान विराट कोहली के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आए. याद दिला दें कि दिसम्बर 2022 में भीषण सड़क हादसे के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, अब वो रिकवर कर चुके हैं और उनके आगामी आईपीएल सीजन में खेलने की उम्मीद है. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उन्हें पिछले महीने हुए आईपीएल ऑक्शन में भी देखा गया था.

क्या प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव ?
1 जून से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. खिलाड़ियों को परखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग-11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. संजू सैमसन और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है, जो पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे थे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.