नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट में एक दूसरे को करारी टक्कर देते दिखायी दे सकती हैं. इस सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ियों को टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऐसी हालत में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज रोमांचक हो सकती है.
अगर टी20 मैचों की आईसीसी रैंकिंग को देखा जाय तो इसमें टीम इंडिया पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया अपनी रैंकिंग को बरकरार रखने के साथ-साथ टेस्ट व वनडे सीरीज की ही तरह इसको जीतने के लिए तैयारी कर रही है. वैसे वेस्टइंडीज की टीम में भी कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जो अपने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया करते हैं.
-
Team India Squad For T20 Series Vs West Indies team 😊 pic.twitter.com/OgJqPLO16b
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Team India Squad For T20 Series Vs West Indies team 😊 pic.twitter.com/OgJqPLO16b
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023Team India Squad For T20 Series Vs West Indies team 😊 pic.twitter.com/OgJqPLO16b
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023
आपको बता दें कि कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. इसके बाद अगले चार मैच क्रम से 6, 8, 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे. पिछले साल की ही तरह इस साल भी नए खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना चाह रही है.
-
West Indies team Squad Vs India T20 Series 😊 pic.twitter.com/JV7uPELv40
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Indies team Squad Vs India T20 Series 😊 pic.twitter.com/JV7uPELv40
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023West Indies team Squad Vs India T20 Series 😊 pic.twitter.com/JV7uPELv40
— Spotty_cricket (@spotty_cricket) August 1, 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टइंडीज में कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार 76 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया था.
वेस्टइंडीज में जीत चुके हैं 3 टी20 सीरीज
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली हैं. इनमें से भारतीय टीम को 3 सीरीज जीने में कामयाबी मिली है, जबकि 2 सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने 2019, 2020 और 2022 में वेस्टइंडीज को हराया है. पिछले साल 2022 में खेली गयी सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया था.