नई दिल्ली: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आज साउथ अफ्रीका रवाना हो चुकी है. इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार की सुबह साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरी है. इस टीम में रिंकू सिंह. तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. इस सीरीज की शुरूआत 10 दिंसबर से होगी और अंत 14 दिसंबर को होगा.
-
Travel OOTD 👉 #TeamIndia Blue and a smile! 😃 pic.twitter.com/d10FUbPetI
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Travel OOTD 👉 #TeamIndia Blue and a smile! 😃 pic.twitter.com/d10FUbPetI
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 6, 2023Travel OOTD 👉 #TeamIndia Blue and a smile! 😃 pic.twitter.com/d10FUbPetI
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 6, 2023
साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होते समय की कुछ तस्वीरें खिलाड़ियों और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तिलक वर्मा, कुलदीप सिंह, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं. इन सभी की एक तस्वीर केकेआर ने भी अपने एक्स अकाउंट से भी शेयर की है.
इस सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
-
Team India has left for South Africa in all three formats tour.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- All The best, Team India! 🇮🇳pic.twitter.com/DfdadKN2xT
">Team India has left for South Africa in all three formats tour.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 6, 2023
- All The best, Team India! 🇮🇳pic.twitter.com/DfdadKN2xTTeam India has left for South Africa in all three formats tour.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 6, 2023
- All The best, Team India! 🇮🇳pic.twitter.com/DfdadKN2xT
कोच राहुल द्रविड़ की होगी वापसी
इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल दोबारा बढ़ा दिया है. अब राहुल द्रविड़ भी एक ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में फिर से हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. राहुल के साथ ही उनका पूरा स्टाफ इस सीरीज से वापसी करने वाला है.
भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं. टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. तो वहीं वनडे की कमान केएल राहुल को मिली है. टेस्ट सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है. इस टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी विश्व कप 2023 के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे.
भारत की टी20 टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह .