नई दिल्ली : पूरे विश्व में आज यानि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस की धूम है. पूरी दुनिया में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए आज का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया है. उमेश के लिए इस साल का विमेंस डे और होली कुछ खास है क्योंकि आज तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर बेटी ने जन्म लिया है. उमेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस गुड न्यूज को शेयर किया है. उमेश मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
-
Blessed with baby girl ❤️ pic.twitter.com/nnVDqJjDGs
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Blessed with baby girl ❤️ pic.twitter.com/nnVDqJjDGs
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 8, 2023Blessed with baby girl ❤️ pic.twitter.com/nnVDqJjDGs
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 8, 2023
उमेश के घर दूसरी बेटी ने लिया जन्म
आपको बता दें कि उमेश के घर आज दूसरी बेटी का जन्म हुआ है. इससे पहले 1 जनवरी 2021 को उनकी पत्नी तान्या ने पहली बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम हुनर है. उमेश यादव ने साल 2013 में डिजाइन तान्या वाधवा से शादी की थी. अभी हाल ही में उमेश यादव के पिता तिलक यादव का भी निधन हो गया था. जिसके बाद उमेश ने भावुक होते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उमेश को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ था. उन्होंने काफी संघर्ष करते हुए उमेश को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं थी. हालांकि आज बेटी के जन्म के बाद उमेश यादव और उनके पूरा परिवार खुशी मना रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं उमेश यादव
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में उमेश यादव टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उमेश को शुरुआती दो टेस्ट मैच, नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. उमेश यादव ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और तीन विकेट हासिल किए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा.